राष्ट्रीय (06/12/2014) 
प्लास्टिक फैक्ट्री की आग में लाखों का माल खाक
- दर्जनों गाड़ियां पहुंची थी मौके पर
- एक दमकल कर्मी भी झुलसा

नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में शुक्रवार तड़के पानी स्टोर करने की प्लास्टिक टंकी बनाने की फैक्ट्री में आग लग गई, आग फैक्ट्री की बेसमेंट में लगी थी जिसके बाद आग की लपटों ने क्ट्री के ऊपरी हिस्से को भी चपेट में ले लिया। आग इतनी भयानक हो गई की आग को काबू करने के लिए एक के बाद एक दमकल की 18 गाडिय़ों को मोके पर बुलाया गया। प्लास्टिक में लगी भीषण आग के कारण दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी,आगपर काबू पाने के दौरान दमकल विभाग का एक फायरमैन विजेंद्र कुमार आग से मामूली रूप से झुलस गया जिसे उपचार के लिए स्थानीय हस्पताल में भेज दिया गया है। फिलहाल दमकल विभाग कर्मियों के द्वारा कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन आग में लाखों का माल जलकर स्वाह हो गया है। फायर अधिकारी एके मलिक का कहना है कि आग लगने की की सुचना मिलने के बाद विभागिय कर्मी मौके पर पहुंचे आगको बेकाबू देख कर, दूसरे फायर स्टेशनों से भी गाडिय़ा मंगवाई गई। जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। फायर अधिकारी को कहना है कि नरेला और बवाना में  फैक्ट्रियों और गोदामों में आग लगने की घटनाओं के बावजूद यहां के उद्यमी फैक्ट्रियों में फायर फाइटिंग उपकरणों का इस्तेमाल करने से बचते हैं। जिसके कारण छोटी आग लगने की घटना भी बड़े हादसें में तबदील हो सकती हैं।
Copyright @ 2019.