राष्ट्रीय (04/12/2014) 
छात्र की पिटाई से गुस्साए लोगों ने किया हंगामा
- पुलिस ने समझा-बुझा कर किया लोगों को शांत
- आरोपियों की तलाश में जुटी है पुलिस

नई दिल्ली। उत्तरी पूर्वी जिले में महज सिगरेट न लाने पर स्कूली छात्रों के एक गुट ने अपने भाई से मिलने आए युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर हालत में पीडि़त अब्दुल अकरम (20) को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया। वारदात के बाद आरोपी छात्र फरार हो गए। इधर घटना से नाराज लोगों ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को वापस भेजा। मामला दर्ज कर खजूरी खास थाना पुलिस आरोपी छात्रों  की तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक अकरम अपने परिवार के साथ चंदुनगर इलाके में रहता है। अकरम का छोटा भाई जीबीएसएस स्कूल तुकमीरपुर में 11वीं कक्षा में पढ़ता है। अकरम नंद नगरी स्थित आईटीआई का छात्र है। बृहस्पतिवार दोपहर वह अपने छोटे भाई के टीचर से मिलना स्कूल आया था। आरोप है कि स्कूल के गेट पर आठ-दस छात्रों का एक ग्रुप बैठा हुआ था। अकरम को स्कूल में घुसता देखकर एक छात्र ने उससे सिगरेट की डिब्बी लाने का कहा। मना  करने पर आरोपियों ने उसके साथ गाली- गलोच कर दी। विरोध करने पर छात्रों ने ईंट-पत्थरों से अकरम पर हमला कर दिया। उसके बेहोश होते ही सभी फरार हो गए। खबर मिलते ही छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अकरम पर हमले की खबर जब उसके परिजनों को मिली तो स्थानीय लोग उसके परिजनों के साथ मौके पर पहुंच गए, और स्कूल के बाहर जमकर नारेबाजी की। स्थानीय लोगों का कहना था कि स्कूल में टीचर्स की ढील की वजह से छात्र हर समय बाहर घूमते रहते हैं। यहां तक कि स्कूल में छात्रों के दो ग्रुप बने हुए हैं जो आए दिन आपस में झगड़ा करते रहते हैं, लकिन इससे स्कूल प्रशासन को कोई लेना देना नहीं है। बाद में स्कूल प्रशासन व पुलिस के समझाने पर लोग वहां से हटे। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी छात्रों की तलाश कर रही है।
Copyright @ 2019.