राष्ट्रीय (04/12/2014) 
थानों ने बंद ई-रिक्शा छोड़ने की मांग
 दिल्ली उच्चन्यायालय द्वारा दिल्ली की सड़कों से ई-रिक्शा को हटाने के लिए दिए गए निर्देश के बाद यातायात पुलिस द्वारा बंद की गयी हजारों ई-रिक्शाओं को छोड़े जाने की मांग को लेकर बैटरी रिक्शा संघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने संघ के चेयरमैन श्री जयभगवान गोयल की अगुवाई में यातायात पुलिस के संयुक्त आयुक्त श्री अनिल शुक्ला से मुलाकात की और पुलिस आयुक्त एवं यातायात के स्पेशल पुलिस आयुक्त को पत्र भेंट कर जब्त की गयी रिक्शों को तत्काल छोड़े जाने की मांग की गयी जिससे की वे लोग भी अपनी रिक्शों का पंजीकरण करवा सकें। 
मुलाकात के पश्चात् प्रेस को जारी किए गए एक बयान में बैटरी रिक्शा संघ के चेमयरमैन श्री जयभगवान गोयल ने कहा कि दिल्ली उच्चन्यायालय ने दिल्ली की सड़कों पर से ई-रिक्शा को नहीं चलने देने को तब तक के लिए कहा था जब तक कि केन्द्र सरकार व दिल्ली परिवहन विभाग इन रिक्शों को चलाए जाने के लिए नियम कानून नहीं बनाते। उन्हांेने कहा कि न्यायालय में अपने आदेश में कहीं भी ई-रिक्शाआंे को जब्त करने के लिए यातायात पुलिस को निर्देश जारी नहीं किए थे, फिर भी दिल्ली पुलिस ने हजारों की संख्या में रिक्शों को जब्त किया जिसकी वजह से ये लोग परिवहन विभाग द्वारा दिये गए निर्देश पर अपना पंजीकरण नहीं करवा सके। 
श्री गोयल ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने व यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी रिक्शा चालक पुलिस को एक शपथ पत्र देने को तैयार है कि जब तक सडक पर चलने की अनुमती नहीं मिलती तब तक रिक्शों को सड़कों पर नहीं चलाएगे। उन्होंने कहा कि मुलाकात के दौरान यातायात पुलिस के संयुक्त आयुक्त ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही विचार विमर्श करके रिक्शा छोड़ने की प्रक्रिया आरंभ की जायेगी। 
श्री गोयल ने बताया कि गत दिनों रिक्शा चालकों के लाईसेंस बनाने व पंजीकरण हेतु हम लोग परिवहन विभाग अधिकारियों से भी मिले थे जिस पर उन्होंने दोनों प्रक्रिया जल्द शुरू करने का आश्वासन दिया था उस आश्वासन को अमलीजामा पहनाते हुए परिवहन विभाग ने लाईसेंस बनाने की प्रक्रिया आरंभ कर दी है, जो बुराड़ी अथॉरिटी में आज से ही बनने शुरू हुए हैं। 
श्री गोयल ने कहा कि पंजीकरण की तिथि बढ़ाने का आश्वासन मिलने के बाद संघ कल से एक बार पुनः सूचीबद्ध करने के लिए दस सहायता शिविर आरंभ करेगा। जो (1) मेट्रो पिलर नं.-66, नियर पंजाबी बाग मेट्रोस्टेशन (2) बी-437, मुख्य चैक शाहदरा, दिल्ली (3) 368, शॉप नं.-1 एवं 2, पूठकलां मैन कंझावला रोड़, नियर गैस एजेंसी, बुद्धविहार, दिल्ली (4) डी-34, फेस-1, ओखला इंडस्ट्रीयल एरिया, नई दिल्ली (5) 182, अंबिका विहार, निहाल विहार नाला, नई दिल्ली-63 (6) आरजीए-171, नियर सीमेंट गोदाम, रघुवीर नगर, नई दिल्ली (7) डीएसआईडीसी शेड्स, वजीरपुर जे.जे. काॅलोनी, दिल्ली (8) ए-18, राजन बाबू रोड़, आदर्श नगर, दिल्ली (9) 18 चित्रगुप्त रोड़, पहाड़गंज, नई दिल्ली (10) एच-655, के पालम एक्स. सेक्टर 7, द्वारका दिल्ली के भिन्न-भिन्न 9 स्थानों पर लगाए जाएंगे। 
प्रतिनिधिमंण्डल में संघ के महासचिव सुभाष गोयल, ज्वाइंट चेयरमैन श्री विनोद कुमार जैन, संयुक्त सचिव सुखदेव सिंह, जितेन्द्र ठुकराल एवं आर सी भाटिया, शामिल थे। 
Copyright @ 2019.