राष्ट्रीय (01/12/2014) 
हरियाणा में टोल टैक्स के खिलाफ सामाजिक संगठनों का विरोध

घरौंडा, हरियाणा, नियमो व सुरक्षा को ताक पर रख सोमा कम्पनी ने अधूरे टोल प्लाजा पर शुरू की टोल टैक्स की वसूली . बिना किसी पूर्व सुचना के टोल टैक्स शुरू करने से भड़का सामाजिक संगठनो व वाहन चालको का गुस्सा . टोल वसूली बंद करवा कर किया जोरदार प्रदर्शन , सोमा कम्पनी के खिलाफ की जोरदार नारेबाजी . प्रदर्शनकारियो व टोल अधिकारियो के बीच तीखी नोकझोंक .  टोल पर जारी निर्माण कार्य के चलते दुर्घटना की आशंका , टोल बैरियर पर लगा जाम .

नेशनल हाइवे नम्बर एक पर नीलोखेडी से शिफ्ट होकर बसताड़ा के पास लगने वाला टोल बैरियर शुरू होने से पहले ही विवादों में घिरता नजर आ रहा है . रविवार को घरौंडा के सामजिक संगठनो के युवाओं द्वारा स्थानीय लोगो को टोल मुक्त रखे जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था . लोगो के बढ़ते विरोध को देखते हुए टोल कम्पनी सोमा आइसोलेक्स ने आनन् फानन में सभी नियमो व सुरक्षा को ताक पर रखते हुए सोमवार को नए टोल बैरियर पर टोल वसूलना शुरू कर दिया . हालंकि अभी तक टोल बैरियर का निर्माण भी पूरा नहीं हुआ है . ऐसे में एक तरफ टोल बूथ का निर्माण जारी है तो दूसरी तरफ वाहन चालको से टोल लेना शुरू कर दिया है  . टोल टैक्स शुरू होने की भनक लगते ही सामाजिक संगठन के दर्जनों सदस्य टोल बैरियर पर पहुचे और हंगामा कर दिया . प्रदर्शनकारियो ने वाहन चालको से लिया जा रहा टैक्स लेना बंद करवा दिया और कम्पनी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी . टोल पर मोजूद कम्पनी के अधिकारियो और प्रदर्शनकारियो के बीच तीखी नोकझोंक हुई . टोल से गुजर रहे वाहन चालको ने आरोप लगाया की कम्पनी ने बिना किसी पूर्व सुचना या ट्रायल के यहाँ टोल वसूलना शुरू कर दिया . टोल पर निर्माण कार्य जारी है ऐसे में यहाँ कभी भी दुर्घटना हो सकती है . लोगो ने कहा की स्थानीय लोगो के लिए टोल कम्पनी ने कोई पालसी नहीं बनाई टोल बैरियर से एक किलोमीटर के दायरे से आने वाले वाहनों को भी बख्शा नहीं जा रहा जो की सरासर गलत है . युवा बोलेगा मंच के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया की नियमो को ताक पर रख कर कम्पनी ने आनन् फानान में टोल शुरू कर दिया है जबकि यहाँ अभी तक कोई सुविधा नहीं है . प्रदर्शनकारियो ने मांग की की घरौंडा व करनाल जिले के वाहन चालको से टोल की वसूली नहीं होनी चाहिए . कम्पनी के अधिकारियो ने एक सप्ताह के अंदर कोई पालसी बनाने का आश्वासन देकर प्रदर्शनकारियो को शांत किया लेकिन कोई भी अधिकारी अपना पक्ष रखने के लिए कैमरे के सामने नहीं आया


घरौंडा से सुरेंदर पांचाल की रिपोर्ट

Copyright @ 2019.