राष्ट्रीय (01/12/2014) 
हरियाणा में गंदे नालों से किसान परेशान
घरौंडा, हरियाणा, शहर के पूर्व में बसे करीब एक दर्जन गांवो के किसानो के लिए मुसीबत का सबब बन चुके गंदे नाले ने एक बार फिर किसानो की फसलो को बर्बाद करना शुरू कर दिया है . किसानो की समस्या को देखते हुए क्षेत्र के विधायक हरविंदर कल्याण ने विभागीय अधिकारियों के साथ नाले का मुआयना किया . विधायक ने किसानो को आश्वासन दिया है की उनकी सरकार जल्द ही इस बारे में ठोस कदम उठाएगी ताकि किसानो की फसल ख़राब न हो .
करनाल से निकलने वाले गंदे पानी के नाले ने एक बार फिर घरौंडा हल्के के करीब एक दर्जन गांवो में तबाही मचानी शुरू कर दी है . किसानो ने बताया की गाँव मुंडीगढ़ी के ग्रामीणों ने अपने गाँव के पास बंध लगाकर नाले की निकासी को रोक दिया है . किसानो ने बताया की नाले की निकासी रुकने से नाले के पानी का जलस्तर निरंतर बढ़ता हुआ आसपास के खेतो में घुसना शुरू हो गया . जिससे उनकी फसले ख़राब हो रही है . गाँव दर गाँव पहुचकर लोगो की समस्या सुन रहे क्षेत्र के विधायक हरविंदर कल्याण के गाँव बसी अकबरपुर पहुचने पर किसानो ने विधायक के सामने अपना दुखड़ा रोया . किसानो की समस्या को देखते हुए विधायक हरविंदर कल्याण ने सिंचाई विभाग के एसडीओ महिंदर अरोड़ा व एसडी पंचायतीराज के.जी गोयल के साथ गंदे नाले का निरिक्षण किया .  इस दोरान विधायक ने उस जगह का भी जायजा लिया जहा से गंदे नाले की निकासी को रोका गया है . नाले के निरिक्षण के लिए पहुचे विधायक के सामने किसानो ने नाले से हो रही दिक्कतों से अवगत करवाया . किसानो के साथ बातचीत में हरविंदर कल्याण ने कहा की इस नाले की समस्या करीब 25 वर्ष पुरानी है लेकिन इस इलाके का दुर्भाग्य रहा की किसी भी विधायक या स्थानीय नेता ने सैकड़ो किसानो की इस समस्या के बारे में कोई आवाज नहीं उठाई . मोके पर मोजूद अधिकारियो के साथ चर्चा के बाद हरविंदर कल्याण ने किसानो को आश्वासन दिया की वर्षो पुरानी इस समस्या का उनकी सरकार स्थाई समाधान करेगी . विधायक ने कहा की वे इस बारे में पहले भी मुख्यमंत्री से बात कर चुके है .
घरौंडा से सुरेंदर पांचाल की रिपोर्ट
Copyright @ 2019.