राष्ट्रीय (01/12/2014) 
घरौंडा से सुरेंदर पांचा की रिपोर्ट
घरौंडा हाईवे पर बसताड़ा के पास टोल लगाए जाने की आहट से गुस्साएं युवा बोलेगा मंच के कार्यकर्ताओ ने जमकर हंगामा किया। रविवार को आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने निर्माणधीन टोल प्लाजा पर हाईवे अथारिटी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए घरौंडा क्षेत्र से लगते 20 किलो मीटर के एरीया में लोगों से टोल फ्री करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी की यदि उनकी यह मांग नही मानी गई तो वे टोल बैरियर नही लगने देगें।

        बसताड़ा चौंक पर टोल शुरू होने के बाद घरौंडा के लोगों को अब करनाल जाने के लिए भी जेब ढीली करनी पड़ेगी . इससे पहले उन्हें पानीनत जाने के लिए भी टोल अदा करना पड़ता है। टोल की टेंशन से दुखी घरौंडा के सामाजिक संगठनों के सैकड़ो युवाओं ने एकत्रित होकर निर्माणधीन टोल प्लाजा पर जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी की . प्रदर्शनकारियो ने कहा की दो टोल प्लाजा के बीच में घरौंडा वासी पिसने जा रहे है . टोल की दोहरी मार से कमर टूट जायेगी . युवाओं ने टोल कम्पनी के सीनियर मैनेजर को ज्ञापन सोप कर घरौंडा क्षेत्र को टोल टैक्स फ्री करने की मांग की . प्रदर्शनकारियो ने चेतावनी दी की यदि घरौंडा इलाके के लोगो को टोल के दायरे से बाहर नहीं रखा गया तो वे टोल प्लाजा नहीं चलने देंगे . इसके इलावा युवाओं ने मांग रखी की टोल पर स्थानीय युवाओं को काम दिया जाए व वाहन चालको की सुरक्षा के लिए पूर्ण सुविधा युक्त दो एम्बुलेंस की व्यवस्था टोल प्लाजा पर की जाए . प्रदर्शनकारियो को आशवासन देने पहुचे सोम कम्पनी के सीनियर मैनेजर अरविन्द ने लोगो को भरोसा दिलाया की वे उनकी मांगो को लेकर कम्पनी के आला अधिकारियो व प्रशासन से बात करेगे .

Copyright @ 2019.