राष्ट्रीय (29/11/2014) 
बैटरी रिक्षा संघ ने 10297 सूचीबद्ध ई रिक्षों की सूची परिवहन विभाग को सौपी
नई दिल्ली 29 नवंबर। बैटरी रिक्शा संघ ने राजधानी दिल्ली के 12 भिन्न-भिन्न स्थानों पर ई रिक्शों को सूचीबद्ध करने के लिए लगाए गए निःशुल्क सहायता शिविरांे से प्राप्त 10297 ई रिक्शों की सूची परिवहन विभाग को रजिस्ट्रेशन हेतु सौपी। इस संदर्भ में बैटरी रिक्शा संघ का एक प्रतिनिधी मंण्डल संघ के चेयरमैन श्री जय भगवान गोयल के नेतृत्व में बुराडी स्थित परिवहन विभाग कार्यालय गया जहा पर एम एल ओ श्री रमन नाथन को सूचीबद्ध ई रिक्शों की सूची सौपी। 
बैटरी रिक्शा संघ द्वारा जारी प्रेस वक्तव्य में संघ के चेयरमैन श्री जयभगवान गोयल ने कहा कि रिक्शा चालकों द्वारा औपचारिकताओं को पूरा करने में लगे समय और थानों में बंद पड़ी ई रिक्शों के कारण अधिकांश रिक्शा चालक अपने रिक्शों को सूचीबद्ध नहीं करवा सके है। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रेशन के लिए सरकार व परिवहन विभाग द्वारा 30 नवम्बर की तिथी निर्धारित की गई थी जो समयावधि काफी कम थी इसके साथ साथ दिल्ली पुलिस ने भी भारी संख्या में रिक्शों को जब्त कर रखा है जिसके फोटोंग्राफ्स इत्यादि भी रिक्शा चालको को लेने में भारी मशक्कत करनी पड़ी यही कारण है कि सभी लोग अपने रिक्शों को सूचीबद्ध नहीं करवा सकें।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोेदी, केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह एवं केन्द्रीय परिवहन मंत्री श्री नितिन गड़करी से मांग करते हुए श्री गोयल ने कहा कि रजिस्ट्रेशन की तिथि कम से कम एक माह और बढाई जाए तथा थानों में बंद पड़ी ई रिक्शों को भी तत्काल छोडे़ जाने के निर्देश दिल्ली पुलिस को जारी करे ताकि वे लोग भी अपने ई रिक्शों का रजिस्ट्रेशन करवा सकें और दिल्ली की सड़कों पर रिक्शों को चलाकर अपने पारिवारिक दायित्वों का र्निवाह कर सकें।
प्रतिनिधिमंण्डल में संघ के वाइस चेयरमैन देवेन्द्र कुमार सिंह, ज्वाइंट चेयरमैन श्री विनोद कुमार जैन, महासचिव सुभाष गोयल, संयुक्त सचिव सुखदेव सिंह, कोषाध्यक्ष ईश्वर पाल सिंह, प्रचार सचिव सर्वेश बत्रा एवं सदस्य जितेन्द्र कुशाल, आर सी भाटिया, रोहित भसीन, अमन दीप सिंह, सुशांत मेनन एवं हरविन्द्र सहगल शामिल थे। 

Copyright @ 2019.