राष्ट्रीय (29/11/2014) 
शराब का ठेके के विरोध में लोगों ने दिया धरना
- धरने में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने भागीदारी निभाई 
 
नई दिल्ली। कृष्णा नगर इलाके के एक ब्लॉक में सरकारी शराब का ठेका खोलने के विरोध में शनिवार को स्थानीय लोगों और अारडब्ल्यू के सदस्यों ने धरना दिया। ठेका शुक्रवार से खुलना था लेकिन लोगों के विरोध के कारण ठेका नहीं खुल सका। लोगों का कहना है कि स्थानीय लोगों के विरोध के बाद भी सरकार ठेका खोलने पर आमादा है जबकि इस ठेके के पास ही लड़कियों का स्कूल व मंदिर है और इसके अलावा यह इलाका रिहायशी है। लोगों के विरोध का समर्थन करने उपमहापौर जयगोपाल वर्मा, स्थानीय पार्षद कल्पना जैन, पूर्व पार्षद डा. वीके मोंगा आदि भी पहुंचे। स्थानीय निवासी सुभाष बत्रा बताते हैं कि यह इलाका रिहायशी है। इसके अलावा यहां पास में ही लड़कियों का स्कूल व मंदिर है, इसके बावजूद यहां ठेका खोला जा रहा है। वह बताते हैं कि जहां पर ठेका खोला जा रहा है उससे कुछ ही दूरी पर पहले से ही एक ठेका मौजूद है। उन्होंने कहा कि जहां पर ठेका खोला जा रहा है वहां से काफी महिलाएं गुजरती हैं। अगर ठेका खुल गया तो महिलाओं को आने जाने में परेशानी होगी और यातायात जाम भी होगा। उन्होंने कहा कि इस मामले में हर स्तर पर विरोध किया जाएगा । इस मामले को लेकर स्थानीय निवासी अदालत जाने का भी विचार कर रहे हैं।
Copyright @ 2019.