राष्ट्रीय (29/11/2014) 
दिल्ली की सड़कों पर बदमाशों का आतंक
- दिल्ली में लगातार अपराधिक वारदात बढ़ती जा रहीं है 
- अंकुश लगाने में पुलिस कामयाब नही हो पा रहीं है 

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस दिल्ली की बेहतर कानून व्यवस्था को लेकर  कितनी भी दलील पेश कर ले लेकिन बदमाश लगातार दिल्ली की सड़कों पर वारदातों को अंजाम देने से नही चूक रहे है। बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद है कि लूट का विरोध करने पर बदमाश गोली मारने में भी तनिक भी संकोच नही करते। दिल्ली में हथियारों के बल पर लूट के लगातार मामले सुनने में आ रहे है। चाहे वह लूट राह चलती महिला के साथ हो या सुनसान रास्तों से गुजरते लोगों के साथ। शनिवार को बाइकसवार बदमाशों ने हथियारों के बल पर 1.5 करोड़ रुपये लूट लिए और विरोध करने पर गार्ड को गोली मारकर हत्या कर दी,और हथियारों को लहराते हुए फरार हो गए । इस वर्ष दिल्ली में बैंक की एटीएम मशीन में पैसे डालने आई कैश वैन से बदमाशों ने दूसरी बड़ी  लूट को अंजाम दिया है। इससे पहले बदमाशों ने आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम मशीन में पैसे डालने आई कैश वैन से हथियारों के बल पर 5 करोड़ लूट लिए थे और हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए थे। यह घटना भी दिनदहाड़े दक्षिणी दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी में हुई था। शनिवार से पहले 23 नवम्बर को बंदूक की नोेक पर बदमाशों ने एक व्यापारी से आनंद विहार इलाके में 2 लाख लुपये लूट लिए थे, 21 नवम्बर को गोकुलपुरी इलाके में बदमाशों ने लूट के दौरान कारोबारी के बेटे को गोली मारकर घायल कर दिया था। इन वारदातों से बदमाशों के हौसले पता चलते है कि उनके मन में कानून का डर कतई भी नही है।
Copyright @ 2019.