राष्ट्रीय (28/11/2014) 
बीएसएफ को सीआरपीएफ ने पछाड़ा
घरौंडा पुलिस एथलेटिक चैम्पियनशिप में सीआरपीएफ और बीएसएफ की टीमो में सीधी टक्कर . 8 वर्षो से पुलिस गेम्स की चैम्पियन बीएसएफ को सीआरपीएफ ने पछाड़ा . प्रतियोगिता के अब तक के परिणामो में सीआरपीएफ ने जीते 16 पदक , दुसरे नम्बर पर रही पंजाब पुलिस के झटके 13 पदक तीसरे नम्बर पर बीएसएफ की टीम . मेजबान हरियाणा एक पदक के साथ तीसरे नम्बर . प्रतियोगिता के तीसरे दिन विजेता खिलाडियों को पुलिस महानिदेशक ए.के ढुल ने किया विजेता खिलाडियों को सम्मानित .

 मधुबन पुलिस अकादमी के वछेर स्टेडियम में चल रही 63 वी आल इंडिया पुलिस एथलेटिक चेम्पियनशिप के तीसरे दिन प्रतिभागी टीमो के खिलाडियों के बीच कड़े मुकाबले देखने को मिले . जेवलियन थ्रो , लॉन्ग जम्प , हैमर थ्रो , रिले रेस व 1500 मीटर दोड में खिलाडियों ने जमकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया . आल इंडिया पुलिस चैम्पियनशिप में गत आठ वर्षो की चैम्पियन रही बीएसएफ की टीम को अपनी साख बचाने के लिए सीआरपीएफ की टीम से कड़ी टक्कर मिल रही है . सीआरपीएफ की महिला टीम ने अब तक प्रतियोगिता में तीन गोल्ड मेडल व पुरुष वर्ग मे 1 गोल्ड तथा 3 सिलवर व 9 कांस्य मेडल जीतकर बीएसएफ को पछाड़ दिया है . बीएसफ के खिलाड़ी अब तक 3 गोल्ड मेडल व 2 सिल्वर मेडल ही जीत सके है . तीसरे दिन पंजाब पुलिस ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया 3 गोल्ड , 6 सिल्वर व 4 कांस्य पदक जीतकर पंजाब पुलिस दुसरे स्थान पर पहुच गई है .  सीआरपीएफ जहा इस बार चैम्पियनशिप जितने का दावा कर रही है वही बीएसएफ अपने खिताब को बरकार रखने के लिए जुटी है .. हालंकि प्रतियोगिता की मेजबानी कर रही हरियाणा पुलिस का अब कोई ख़ास प्रदर्शन नहीं कर सकी . एक सिल्वर पदक जीतकर हरियाणा पुलिस दसवे स्थान पर है . तीसरे दिन के मुकाबलों में विजेता रहे खिलाडियों को डीजी ए.के ढुल ने सम्मानित किया . प्रतियोगिता के आगामी दो दिनों में खिलाडियों के बीच रोचक मुआक्ब्ले देखने को मिलेंगे  .

घरौंडा से सुरेंदर पांचाल की रिपोर्ट
Copyright @ 2019.