राष्ट्रीय (28/11/2014) 
ट्रक ने तोडा 66 हजार बोल्ट का खम्भा
नई दिल्ली। मंडावली थानांतर्गत एनएच-24 पर बृहस्पतिवार रात  गैस सिलेंडरों से भरा एक ट्रक फुटपाथ तोड़कर कई फुट लुुढ़कने के बाद 66 हजार वोल्ट के बिजली के खंभे से टकरा गया। हादसे में बिजली खंभा टूटकर एनएच-24 पर गिर गया। हादसे की खबर पर मौके पर पहुंची पुलिस को ट्रक चालक मौके से फरार मिला। हादसे के बाद तुंरत दुर्घटनाग्रस्त बिजली के खंभे की बिजली सप्लाई काट दी गई। गनीमत रही कि इस दौरान कोई बिजली के करंट के संपर्क में नहीं आया वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था। इसी बिजली के खंभे के पास नेहरु कैंप की झुग्गियां स्थित हैं लेकिन पुलिस के मुताबिक हादसे में किसी भी झुग्गी या इंसान को कोई क्षति नहीं पहुंची है। पुलिस के मुताबिक बृहस्पतिवार देर रात एनएच-24 पर इण्डेन गैस के सिलेेंडरों से भरा ट्रक सरिता विहार से भरे हुए सिलेंडर लेकर उत्तर-पूर्वी जिले के अशोक नगर इलाके में जा रहा था। इसी दौरान जब ट्रक मंडावली थानांतर्ग नेहरु कैंप की झुग्गियों के पास से गुजर रहा था, तभी ट्रक अचानक असंतुलित होकर फुटपाथ तोड़कर कई फुट गहरी खाई में लुढ़कता हुआ चला गया। पुलिस ने आशंका जताई है कि इस दौरान ट्रक चालक को भी गंभीर चोट लगी होगी, लेकिन चालक के बारे में पुलिस कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।  इस खंभे के गिरने के बाद पूरे पटपडग़ंज इलाके की बिजली सप्लाई करीब 20 मिनट प्रभावित हुई जिसके बाद बीएसईएस विभाग द्वारा पटपडग़ंज इलाके की बिजली सप्लाई दूसरी लाईन से जोड़ दी गई। बृहस्पतिवार रात में हुए हादसे के बाद शुक्रवार पूरे दिन खंभे को हटाने का काम चलता रहा। खंभे के ट्रक के बुरी तरह फंसे होने के चलते कर्मचारियों ट्रक को हटाने में भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इस बाबत मंडावली थाना पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है। पुलिस जांच कर रही है कि हादसे के समय ट्रक चालक कहीं शराब के नशे में तो नहीं था या अन्य किन कारणों की वजह से ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
Copyright @ 2019.