राष्ट्रीय (28/11/2014) 
पर्यावरण-प्राकृतिक संसाधन संरक्षण विषय पर कार्यशाला
   दिल्ली सरकार के पर्यावरण विभाग ने कौमी एकता सप्ताह में पर्यावरण-प्राकृतिक संसाधन संरक्षण विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया. दिल्ली सचिवालय के सभागार में आयोजित की गयी इस कार्यशाला में इको-क्लब स्कूल / कॉलेज के छात्रगण, गैर सरकारी संगठनों और रेजिडेंट वेलफेयर असोसिएसन के प्रतिनिधिओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया. कार्यशाला का आजोजन दिल्ली सरकार के पर्यावरण सचिव श्री संजीव कुमार के मार्गदर्शन में किया गया. अतिरिक्त पर्यावरण सचिव श्री कुलानंद जोशी ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला. इको क्लब के छात्रों ने पर्यावरण पर एक मधुर गीत भी प्रस्तुत किया.
    केंद्रीय भूमि जल बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष श्री डी. के. चड्ढा ने जल संरक्षण और वर्षा जल संचयन के बारे में महत्वपूर्ण एवं तथ्गत ज्ञान से कार्यशाला में मौजूद छात्रों को अवगत कराया. एम्.जी.आई.सी.सी. के डॉ रविंदर पलाकुट्टी ने ऊर्जा संरक्षण और जलवायु परिवर्तन पर व्याख्यान दिया. वन विभाग के मुख्य वन संरक्षक श्री ए. के. शुक्ला ने दिल्ली की हरियाली की स्थिति पर व्याख्यान दिया और इको-क्लबों के सहयोग से दिल्ली की हरियाली में वन विभाग द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी. पर्यावरण विभाग के निदेशक डॉ अनिल कुमार ने वायु प्रदूषण नियंत्रण पर व्याख्यान दिया और दिल्ली सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर प्रकाश डाला. डॉ बी.सी साबत ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया. सभी प्रतिभागियों को दिल्ली पार्क और गार्डन सोसायटी द्वारा हर्बल पौधों को प्रदान किया गया.
Copyright @ 2019.