राष्ट्रीय (28/11/2014) 
हरियाणा में नही बेच सकेंगे उत्तर प्रदेश के किसान धान
 घरौंडा हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड ने यूपी की धान को किया बैन, हरियाणा की मंडियों में धान नहीं बेच सकेंगे उत्तर प्रदेश के किसान . बोर्ड के फैसले से जीटी रोड की बैल्ट की मंडियों पर होगा असर , मंडियों से मिलने वाले राजस्व में आएगी कमी . प्रदेश के किसानो ने बताया देरी से लिया गया फैसला , यूपी के किसान व मंडी व्यापारी प्रतिबन्ध से नाखुश .

         गेहू के सीजन के प्रतिबन्ध के बाद अब हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड ने धान के सीजन में यूपी की धान पर बैन लगा दिया है . बोर्ड के फैसले के बाद यूपी के किसान हरियाणा की मंडियों में अपनी धान की फसल नहीं बेच सकेंगे . उत्तर प्रदेश से धान की फसल हरियाणा में दाखिल न हो इसके लिए मंडी बोर्ड ने मार्किट कमेटी व जिला प्रशासन को यूपी से लगती सीमाओं पर कड़ी निगरानी के आदेश दिए है . मंडी अधिकारियो के मुताबिक़ प्रदेश के किसानो के हितो को देखते हुए यह फैसला लिया गया है ताकि हरियाणा के किसान मंडियों में सुगमता और बेहतर तरीके से अपनी धान की फसल बेच सके . मंडी बोर्ड के इस निर्णय से जीटी रोड बैल्ट पर स्तिथ अनाज मंडियों के व्यापार और धान की आवक पर व्यापक असर पड़ेगा . मंडी व्यापारियों के अनुसार प्रदेश की कई मंडियों का 30 से 40 प्रतिशत लेने देन यूपी के किसानो से है जिससे बीते लम्बे अरसे से यूपी के किसान हरियाणा में अपनी फसल बेचते है . ऐसे में बोर्ड के इस फैसले से मंडी व्यापारियों व यूपी के किसानो को नुकसान उठाना पड़ेगा . मंडी व्यापारियों व यूपी से धान बेचने आये किसानो ने मंडी बोर्ड के इस फैसले पर नाखुशी जाहिर की है . वही दूसरी और मंडी में धान बेचने आये हरियाणा के किसानो ने  इस फैसले को देरी से लिया हुआ फैसला करार दिया है . प्रदेश के किसानो के मुताबिक यूपी का धान हरियाणा की मंडियों में आने से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है और उनकी फसल के दाम भी कम मिलते है . बोर्ड के इस फैसले से मंडियों के मार्किट फीस द्वारा एकत्रित होने वाले राजस्व में भी कमी आने की आशंका है .
घरौंडा से सुरेंदर पांचाल  की रिपोर्ट
Copyright @ 2019.