राष्ट्रीय (24/11/2014) 
जालसाजी के दो मामलों में तीन गिरफ्तार
नई दिल्ली।  मालवीय नगर इलाके में जालसाजी के दो अलग अलग मामलों में पुलिस ने एक विदेशी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जहां एक मामले में एमबीबीएस में दाखिला करने के नाम पर जालसाजी की गयी वही दूसरे मामले में क्रेडिट कार्ड की क्लोरिंग तैयार करके लाखों की जालसाजी की गयी थी। पहले मामले में पुलिस ने सऊदी अरेबिया में रहने वाली के आमिर जिया को तीन युवकों ने एमबीबीएस के दाखिले के नाम पर ठगा था। इस युवती का संपर्क एक बेब साइड के जरिये सुनील बत्रा से हुई थी जिसने युवती से एमबीबीएस में दाखिला करने की एवज में 35 लाख रूपयों की मांग की थी।  युवती से मालवीय नगर के एक रेस्ट्रोरेन्ट में सुनील बत्रा ने 50 हजार रूपये लेने के बाद अपने दो साथियों प्रवीण यादव (23) और नीरज जैन (36) के पास भेजा था इन दोनों आरोपियों ने युवती को डारेक्टर ऑफ़ हेल्थ एजुकेशन का नकली लेटर थमा दिया जिसमे युवती का दाखिला कानपुर में बताया गया था उसके बाद आरोपियों ने तीस लाख रुपये और ले लिए जब युवती की इस जालसाजी का बता लगा तो उसने मामले की शिकायत मालवीय नगर थाने में दर्ज कराई थी पुलिस ने इस जालजासी  के आरोप में नीरज जैन और प्रवीण यादव को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से 16.5 लाख रुपये बरामद किये है दूसरा मामले में मालवीय नगर थाने में मनीष कुमार ने शिकायत लिखवाई थी कि वह यूनिकॉर्न इन्फो सोलुसन कंपनी में जनरल मैनेजर है उनकी दुकान पर दो विदेशी आये थे उन्होंने दुकान से एप्पल फ़ोन और महंगा सामान ख़रीदा था उनका बिल 16 लाख का बना था जिसकी पेमेंट उन्होंने क्रेडिट कार्ड से की थी। पेमेंट होने के बाद भी रकम जब उनके अकॉउंट में नही पहुंची तो उन्होंने पाया की दोनों विदेशियों ने उनको पेमेंट क्रेडिट कार्ड के क्लोन से की है।  इस मामले की सुचना मालवीय नगर पुलिस को दी गयी पुलिस ने इस जालसाजी में जीवोह उर्फ़ तीजणी (36) को गिरफ्तार किया है इसके पास से 5 एप्पल फ़ोन,2 लेपटॉप, 5 मोबाईल, 50 सिम और पांच पासपोर्ट बरामद किये गए है।
Copyright @ 2019.