राष्ट्रीय (24/11/2014) 
ई- रिक्शों को सूचीबद्ध करवाने के लिए शिविरों में उमड़ा जन सैलाब।
पूर्वी दिल्ली 24 नवंबर। सूचीबद्ध करने की अंतिम तिथ 26 नवंबर नजदीक आने के कारण ई-रिक्शा चालकों की भारी भीड़ आज बैटरी रिक्शा द्वारा आयोजित सहायता शिविरों में उमड़ी। याद रहे कि ई-रिक्शों को पंजीकृत करवाने की अंतिम तिथि परिवहन विभाग द्वारा 30 नवंबर निर्धारित की गयी है और बैटरी रिक्शा संघ ने सूचीबद्ध करने की अंतिम तिथ 26 नवंबर निर्धारित की है। 
बैटरी रिक्शा संघ द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में संघ के चेयरमैन श्री जयभगवान गोयल ने कहा कि गत 18 नवंबर से ई-रिक्शोंं को सूचीबद्ध करने के लिए लगाए गए इन सहायता शिविरांे में सूचीबद्ध करने का कार्य पूर्ण रूप से निःशुल्क किया जा रहा है। उन्होने कहा कि वर्तमान समय में दिल्ली भर में 12 सहायता शिविर चल रहे हैं जहां पर रिक्शा चालक अपनी रिक्शांे को सूचीबद्ध करवा रहे हैं। 
श्री गोयल ने कहा कि तय तिथि नजदीक होने के कारण अब सूचीबद्ध करवाने वाले रिक्शा चालकांे की भारी भीड़ सहायता शिविरों में उमड़ रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली भर में इस समय करीब 80,000 ई-रिक्शा हैं जो कानूनी अड़चनों के कारण सड़क पर नहीं दौड़ सकते किन्तु सूचीबद्ध करवाने और पंजीकृत होने के बाद रिक्शा चालक इन्हों चलाने के लिए आजाद होंगे। 
श्री गोयल ने रिक्शा चालकों से आहवान किया कि सभी निर्धारित तिथि के अंदर शिविरों में आकर सूचीबद्ध करवाएं ताकि रजिस्ट्रेशन के लिए परिवहन विभाग को विवरण भेजा जा सके। उन्होंने कहा कि कानूनी अड़चनों के कारण बंद पड़ी रिक्शों के कारण राजधानी के हजारों लोग बेरोजगार हो चुके हैं जिसके कारण उनका परिवार आज भुखमरी की कगार पर है। उन्होंने पुलिस द्वारा बंद की गयी रिक्शाओं के चालकों से एक बार पुनः अनुरोध किया कि वे भी अपने रिक्शों को सूचीबद्ध करवाएं जिससे कि उनका भी रजिस्ट्रेशन हो सके और उन्हें छुड़वाया जा सके।
Copyright @ 2019.