राष्ट्रीय (24/11/2014) 
किसानो ने अधिकारियो पर लगाया खाद की ब्लैक करने का आरोप
घरौंडा गेहू बिजाई आरम्भ होते ही खाद की किल्लत शुरू , सरकारी बिक्री केन्द्रों पर लगी किसानो की लम्बी कतारे . घंटो इन्तजार के बाद भी किसानो को नसीब नहीं हुआ खाद,किसानो ने अधिकारियो पर लगाया खाद की ब्लैक करने का आरोप . खाद न मिलने से गुस्साए किसानो ने खंड कृषि अधिकारी का किया घेराव , खाद की समस्या को लेकर हुई तीखी नोक झोंक.
धान की कटाई के बाद गेहू की बिजाई का काम शुरू होते ही किसानो को खाद की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है . हालत यह है की किसानो के साथ महिलाए भी खाद लेने के लिए मैदान में कूद चुकी है . खाद लेने के लिए सरकारी बिक्री केंद्र पर किसानो को लम्बी कतारे लगी हुई है . किसान राशन कार्ड व वोटर कार्ड थाम कर खाद मिलने की इन्तजार में घंटो से लाइनों में खड़े है  किसानो के बीच बढती मारामारी को देखते हुए कृभको केंद्र पर पुलिस कर्मचारी नियुक्त किये गए है . खाद मिलने की इन्तजार में खड़े किसानो ने आरोप लगाया की अधिकारियो द्वारा खाद की ब्लैक की जा रही है जिसके चलते सरकारी केंद्र से एक ही व्यक्ति के नाम सौ सौ कट्टे खाद जारी किये जा रहे है जबकि पांच दस कट्टे लेने वाले किसान सुबह से लाइनों में खड़े है . खाद न मिलने से गुस्साए किसानो ने मोके पर पहुचे खंड कृषि विकास अधिकारी परमवीर सिंह का घेराव कर सवालों की बोछार कर दी . कृषि अधिकारी ने आश्वासन दिया की खाद की कोई कमी नहीं है लेकिन स्टाफ की कमी के चलते वितरण में दिक्कत आई है . परमवीर सिंह ने किसानो को आश्वासन दिया की जल्द ही अतिरिक्त स्टाफ नियुक्त कर किसानो को खाद वितरित कर दी जायेगी
घरौंडा से सुरेंदर पांचाल  की रिपोर्ट
Copyright @ 2019.