राष्ट्रीय (24/11/2014) 
कांग्रेस के जिलास्तरीय सम्मेलन एक दिसंबर से, अशोक तंवर जींद से करेंगे कार्यक्रम की शुरूआत
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा. अशोक तंवर पहली दिसंबर से हरियाणा के विभिन्न्न जिलों का दौरा करेंगे। विधानसभा चुनाव के बाद जिलावार दौरे के पहले चरण की शुरूआत जींद जिले से होगी। जिलास्तर कार्यक्रम के पहले चरण में चार जिलों को शामिल किया गया है। इस दौरान हरियाणा में कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी सहित संबंधित जिलों में पार्टी के वरिष्ठ नेता भी साथ रहेंगे।
आम सभा में रखा जाएगा जिलावार कार्यक्रम का एजेंडा
प्रदेश अध्यक्ष के जिलावार कार्यक्रमों की रूपरेखा का एजेंडा चण्डीगढ़ में 29 नवंबर को कांग्रेस की जनरल बॉडी मीटिंग में भी रखा जाएगा। पार्टी की प्रदेश इकाई के सेक्टर 9बी स्थित मुख्यालय में 29 की सुबह 10 बजे आयोजित होने वाली इस बैठक में पार्टी के प्रभारी महासचिव, सचिव, हरियाणा से पार्टी के सभी विधायक, सांसद, सभी एआईसीसी मेंबर्स, विभिन्न जिलों के आब्जर्वर, जिला स्तरीय प्रचार अभियान समितियों के सदस्य, विधानसभा चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवार, अग्रिम संगठनों की राज्य इकाई के पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारी भागीदारी करेंगे। बैठक में विधानसभा चुनाव की समीक्षा के साथ पार्टी की अगली रणनीति पर चर्चा के साथ-साथ जिला स्तरीय कार्यक्रमों की रूपरेखा पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।
एक दिन में एक ही जिले का कार्यक्रम 
डा. अशोक तंवर के चार दिवसीय कार्यक्रम में प्रतिदिन एक जिले को लिया गया है। पहले दिन एक दिसंबर को जींद, 2 दिसंबर को हिसार, 3 दिसंबर को करनाल तथा 4 दिसंबर को पानीपत जिले मे पार्टी कार्यकर्ताओं से प्रदेश अध्यक्ष रूबरू होंगे। जिलावार कार्यक्रमों में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा के साथ-साथ पिछले चुनाव से मिले अनुभव पर भी चर्चा होगी। इतना ही नहीं, हरियाणा की भाजपा सरकार की ओर से से पिछली कांग्रेस सरकार के फैसलों को पलटने, जिनमें पहली नवंबर से 1500 रुपए प्रतिमाह पेंशन, कर्मचारियों को पंजाब की तर्ज पर वेतनमान नहीं देने व प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कार्यकर्ताओं को मजबूती से सत्ताधारी दल को घेरने की रणनीति पर भी चर्चा की जाएगी। 
सदन के भीतर और बाहर सरकार को घेरने की तैयारी
हरियाणा विधानसभा में भले ही कांग्रेस तीसरी बड़ी पार्टी हो लेकिन सदन में सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस के पास मजबूत और आक्रामक नेतृत्व है। मुख्य विपक्षी दल की तुलना में कांग्रेस के पास विधायक दल की तेजतर्रार नेता किरण चौधरी के साथ-साथ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री रणदीप सुरजेवाला, पूर्व स्पीकर डा. रघुबीर सिह कादियान तथा कुलदीप शर्मा जैसे अनुभवी और मंझे हुए नेता भी है। जोकि सरकार को जनविरोधी फैसलों के मामले में हर लिहाज से घेरने में सक्षम है। वहीं सदन के बाहर जिला व ब्लाक स्तर पर सरकार को घेरने के मकसद को धार देने की कमान प्रदेश अध्यक्ष डा. अशोक तंवर स्वयं संभालेंगे। 
Copyright @ 2019.