राष्ट्रीय (24/11/2014) 
प्रशासनिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कोई भी व्यक्ति सरकार को अपना सुझाव भेज सकता - खट्टर

 हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि हमें प्रशासन तथा पुलिस विभाग की कार्य प्रणाली में भी सुधार लाने होंगे। प्रशासनिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कोई भी व्यक्ति सरकार को अपना सुझाव भेज सकता है और सरकार अच्छे सुझावों को लागू करेगी।

                मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल आज रेवाड़ी में मुख्यमंत्री बनने के पश्चात प्रथम आगमन पर जिला अधिकारियों की एक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने  कहा कि हमारी सरकार की प्राथमिकता प्रदेश की जनता को पारदर्शी    भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन प्रदान करना है। भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए हम सभी को अपने भीतर व्याप्त धन संग्रह करने की प्रवृति पर अंकुश लगाना होगा। उन्होंने कहा कि बिजली चोरी के मामलों से राज्य सरकार को प्रति वर्ष 6 हजार करोड़ रूपए का घाटा हो रहा है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए हमें व्यवस्था में बदलाव लाकर एक ऐसी प्रणाली विकसित करनी होगी, जिसमें भ्रष्टाचार की कोई गुंजाईश न रहे। उन्होंने कहा कि इसके लिए हमें लोगों में अच्छे संस्कार पैदा करने होंगे तथा हमें अपने भीतर जनता को अपना मानकर उसकी सेवा करनी होगी।

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने निर्णय लिया है कि राज्य में आगामी एक जनवरी, 2015 से वृद्धावस्था, विधवा तथा विकलांग पेंशन सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजी जाएगी। उन्होंने जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्राथमिकता के आधार पर इन पेंशन लाभार्थियों के बैंक खाते उनके गांवों में अथवा निकटवर्ती बैंकों की शाखाओं में खुलवायें ताकि पात्र लाभार्थियों को ही पेंशन का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की जन-धन योजना के तहत जीरो बैलेंस पर इन लाभार्थियों के बैंक खाते खुलवाये जा सकते हें।

उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों का आहवान किया है कि वे के न्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रहीं जन -कल्याणकारी नीतियोंं तथा कार्यक्रमों का लाभ सुदूर इलाकों में रह रहे समाज के सबसे कमजोर और जरूरतमंद लोगों तक अवश्य पहुंचायें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि सरकार की जन-कल्याणकारी नीतियों तथा कार्यक्रमों का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचे और इसका लाभ गलत हाथों में न जाये।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे अपने विभाग की विकासात्मक गतिविधियों तथा जन-कल्याणकारी कार्यक्रमों के बारे में समय-समय पर जनता को जानकारी देते रहें, इससे लोगों  में सरकार की विश्वसनीयता बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही उन्हें लोगों की समस्याओं का निपटारा करते समय अपना व्यवहार दोस्ताना रखना चाहिए।

इससे पहले, जिला उपायुक्त श्री आरसी वर्मा ने रेवाडी जिले में प्रथम आगमन पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का स्वागत करते हुए कहा कि जिले के अधिकारी राज्य सरकार की योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करवाने में अपना पूरा योगदान देंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री को विश्वास दिलाया कि सभी अधिकारी राज्य सरकार की प्राथमिकताओं के अनुरूप विभिन्न कार्यक्रमों के कार्यान्वयन के लिए पूरी लग्न व निष्ठा से कार्य करेंगे।

इस अवसर पर हरियाणा के सहकारिता राज्य मंत्री श्री बिक्रम सिंह यादव, रेवाडी के विधायक श्री रणधीर सिंह कापडीवास, बावल के विधायक डा. बनवारी लाल, मुख्यमंत्री हरियाणा के ओएसडी श्री जवाहर यादव, मुख्यमंत्री के ओएसडी (मीडिया) श्री राजकुमार भारद्वाज, गुडगांव मंडलायुक्त श्री प्रदीप कासनी, दक्षिणी हरियाणा रेंज की आईजी ममता सिंह, पुलिस अधीक्षक श्रीमती नाजनीन भसीन, जिला प्रमुख श्रीमती सुरेश देवी, बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता श्री वीर कुमार यादव, जिलाध्यक्ष श्री सतीश खोला सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Copyright @ 2019.