राष्ट्रीय (23/11/2014) 
भारतीय युवक में इबोला के वॉयरस नहीं मिले हैं
26 वर्षीय भारतीय युवक जिसका लाइबेरिया में इबोला का इलाज हुआ था और उसे वर्तमान में हवाई अड्डा स्वास्थ्य संगठन पृथक केंद्र, नई दिल्ली में लक्षण से मुक्त होने तक रखा जा रहा है। उसके मूत्र और लार का नमूना परिक्षण राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र में 21/11/2014 को किया गया और इसमें इबोला के वॉयरस नहीं मिले हैं। हालांकि उसे अभी तब तक पृथक केंद्र में रखा जाएगा जब तक उसके सभी नमूना परीक्षण की रिपोर्ट नकारात्मक नहीं आ जाती। 

केंद्रीय सचिव (स्वास्थ्य व परिवार कल्याण) श्री लव वर्मा ने चौबीस (24) राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात की। बंदरगाहों और हवाईअड्डों पर कड़ी निगरानी रखने की जरूरत पर बल दिया। राज्यों को सूचित किया गया कि केंद्र की टीम नामित बंदरगाहों और हवाईअड्डों पर यात्रियों की जांच की समीक्षा के लिए फिर दौरा कर सकती है। राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों से ये भी अपील की गई कि वो हवाईअड्डों पर यदि जांच में कोई कोताही है तो वो अकस्मात निरीक्षण करें। 

जैसा कि राज्यों के लिए अब मुख्य प्रशिक्षकों को प्रशिक्षत किया गया है, राज्यों से कहा गया है कि वो जिला त्वरित कार्यवाही दल के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करें। निजी चिकित्सकों और मास मीडिया के लोगों को इसके बारे में जागरूक करने के लिए विशेष तौर पर कहा गया है। आगे राज्यों से ये भी अपील की गई कि वो हवाई अड्डों पर और पृथक रखने की सुविधाओं खासतौर से रक्षात्मक उपकरणों के साथ व पहनकर कर मॉक ड्रिल आयोजित करें। 
Copyright @ 2019.