राष्ट्रीय (22/11/2014) 
ठक-ठक गिरोह ने बनाया कारोबारी को निशाना
- यह गिरोह सड़क पर आते-जाते लोगों को निशाना बनता है 
- किसी बहाने से ध्यान बंटा कर करता है वारदात 

नई दिल्ली।  पश्चिमी दिल्ली के मोती नगर इलाके में ठक-ठक गिरोह ने एक कारोबारी को निशाना  बनाया। गिरोह के लोग कारोबारी की कार से नोटों से भरा बैग उठाकर फरार हो गये। पुलिस के मुताबिक पीड़ित कारोबारी अजय जिंदल परिवार के साथ सोनीपत इलाके में रहते हैं। शाम करीब साढ़े सात बजे वह अपनी  कार से राजौरी गार्डन की तरफ से मोती नगर की तरफ जा रहे थे। उन्होंने मोती नगर मैट्रो स्टेशन लाल बत्ती पर कार रोककर ग्रीन लाईट का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच एक युवक ने उनका गेट खटखटाया। युवक ने उनसे कहा कि कार से तेल निकाल रहा है। अजय ने कार से बाहर आकर पीछे जाकर नीचे झांककर देखा। जब वह वापस कार में बैठे। उन्होंने पीछे रखा बैग गायब पाया। अजय ने पुलिस कंट्रोल रूम को वारदात की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। अजय ने बताया कि बैग में 80 हजार रुपए की नकदी समेत कई महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे हुए थे। पुलिस ने कारोबारी के बयान पर अज्ञात बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों की मानें इस तरह की बैग उठाने के मामले ठग ठग गैंग करता है। यह गिरोह सड़कों पर मोटरसाइकिल से चलता है और चलती कारों में झांककर वारदातों को अंजाम देते हैं।
Copyright @ 2019.