राष्ट्रीय (22/11/2014) 
आनर किलिंग मामले में मिल रही है धमकी
- युवक के परिजनों को आ रहे है धमकी भरे फ़ोन 
- युवक के परिजनों ने की पुलिस में शिकायत 

नई दिल्ली। द्वारका इलाके में ऑनर किलिंग हत्याकांड में एक नया मोड़ आ गया है। इस मामले में अभिषेक सेठ और भावना  ने अलग- अलग जाति होने के बाबजूद लव मेरिज की थी। जिस वजह से भावना के परिजनों ने उसकी हत्या कर दी थी। अब अभिषेक सेठ व उसके परिजनों के लिए भी खतरा पैदा हो गया है। दरअसल भावना के परिजनों की तरफ से अभिषेक और उसके परिजनों को धमकी भरे कॉल आ रहे हैं जिसमें उन पर ऑनर किलिंग के मामले को वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। अभिषेक को लगता है कि भावना के घरवाले और उसके गांववासी उसके और उसके परिजनों की जान के लिए खतरा बन सकते हैं। भावना का चाचा (लाखन) जो इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी है, पुलिस की छापेमारी के बाद भी फरार है।  भावना (21) को उसके मां-बाप ने कथित तौर पर जलाकर मार डाला था और शव को राजस्थान के अलवर में जला दिया था, क्योंकि उसने अपने परिजनों की मर्जी के खिलाफ अभिषेक से शादी की थी। पुलिस ने मां-बाप को गिरफ्तार कर लिया था, द्वारका कोर्ट ने मां-बाप को न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया है। अभिषेक के परिवार वालों ने दावा किया है कि एक अज्ञात व्यक्ति भावना का परिजन होने का दावा कर रहा है और उसके परिवार वालों पर केस वापस लेने के लिए दबाव बना रहा है। अभिषेक के परिजनों ने कॉल दर्ज कर पुलिस को इसकी जानकारी दे दी है। पुलिस के आला अधिकारी  अभिषेक के घरवालों को आश्वासन दिया है कि वे निष्पक्ष जांच करेंगे और सुरक्षा प्रदान करने पर भी विचार किया जाएगा। इसी बीच, सूत्रों की मानें तो डॉक्टरों और फोरेंसिक विशेषज्ञों ने भावना के अवशेषों को अंतिम संस्कार स्थल से इकट्टा कर डीएनए टेस्ट के लिए भेज दिया हैं। पुलिस भी मामले को मजबूत बनाने के लिए अन्य वैज्ञानिक सबूत इकट्ठा करने की कोशिश कर रही है। सूत्रों ने बताया कि पुलिस टीम अलवर से वापस आ चुकी है और इस मामले में एक आरोप-पत्र प्रक्रिया में है। मां-बाप के बयान को एक वरिष्ठ पुलिस अधिसकारी के समक्ष धारा 161 सीआरसीपी के तहत दर्ज किया गया है। जांचकर्ताओं ने कहा कि भावना के मां-बाप किसी भी पछतावे का इजहार नहीं कर रहे हैं बल्कि उनका कहना है कि भावना अभिषेक से शादी के लिए इंकार कर रही थी। उसके लागातार प्रतिरोध ने उन्हें उग्र बना दिया।

Copyright @ 2019.