राष्ट्रीय (22/11/2014) 
पूर्वोत्तर के छात्र पर महिला ने किया हमला
- युवक को जूता मारा और की नस्लीय टिप्पणी
- पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है 

नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली में पूर्वोत्तर के लोगों के साथ होने वाली आपराधिक वारदात पर रुकने का नाम नही ले रहीं है लगातार पूर्वोत्तर के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। बसंत कुंज इलाके में रहने वाले एक पूर्वोत्तर के युवक ने एक महिला पर हमला करने और नस्लीय टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। जानकारी के मुताबिक अरुणाचल प्रदेश के रहने वाले युवक को युवती ने पहले जूते से पीटा है और उसके बाद उस पर नस्लीय टिप्पणी की है। युवक ने वसंत कुंज थाने में इस सन्दर्भ में मामला दर्ज करवाया है। फिलहाल, इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है। मामले की जांच एसीपी स्तर के अधिकारी को सौंपी गई है। पुलिस के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश का रहने वाला एबांग ओबांग (25) मुनीरका के बुद्ध विहार इलाके में किराए के मकान में रहता है और निजी कंपनी में काम करता है। शुक्रवार को किसी काम से कुतुब इंस्टीट्यूशनल एरिया में गया था। वहां ग‌र्ल्स हॉस्टल के पास युवती ने उस पर जूते से हमला कर दिया। किसी तरह युवक अपनी जान बचाकर वहां से भागा। इसके बाद उसने थाना वसंत कुंज  जाकर पुलिस को पूरी बात बताई। पुलिस ने उसकी शिकायत पर आइपीसी व एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Copyright @ 2019.