राष्ट्रीय (21/11/2014) 
आईपी यूनिवर्सिटी के खिलाफ छात्र-छात्रों का प्रदर्शन
नई दिल्ली। दिल्ली के अलीपुर स्थित आईपी यूनिवर्सिटी के गुरु प्रेमसुख कोलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग की मान्यता आल इण्डिया काउन्सिल फॉर टेक्नीकल एजुकेशन ( एआईसीटीई ) ने रद्द कर दी है जिस वजह से यह पढ रहे करीब 700 छात्र-छात्राओं का भविष्य खतरे में पड़ गया है ।इसका बहुत ही अजीब समाधान निकालते हुए इसमें पढने वाले स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी ने सोनीपत के कालेज में अपनी बाकी की पढाई जारी रखने का फरमान सुना दिया है जिसके चलते छात्र दोहरी मार सह रहे है , और यूनिवर्सिटी के इस तुगलकी फरमान का जम कर विरोध कर रहे है और द्वारका स्थित आईपी यूनिवर्सिटी पर धरने पर बैठ गए है । प्रदर्शनकारी छात्रों की मांग है कि उन्हें दिल्ली के ही कालेजो में भेजा जाए, क्योकि सोनीपत का कॉलेज बहुत दूर है और सुरक्षा की दृष्टि से खतरनाक भी है, खासकर लडकियों के लिए वहां का माहोल अच्छा नही है।  कॉलेज परिसर  हाइवे से 5 किलोमीटर दूर एक निर्जन स्थान पर स्थित है जहां पर छात्रों की सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी होगी  ,प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि ज्यादातर छात्र दिल्ली के रहने वाले है और काउंसलिंग के वक़्त भी  उनको आश्वाशन दिया गया था कि उनकी पढ़ाई दिल्ली में कराई जाएगी। लेकिन अचानक छात्रों को  हरियाणा में क्यों भेजा जा रहा है।दिल्ली से कॉलेज आने-जाने में ही करीब 5 घंटे लग जायेंगे इससे छात्रों की पढाई पर बुरा असर पड़ेगा ।

Copyright @ 2019.