राष्ट्रीय (21/11/2014) 
एटीएम एक जरिये की घोखाधड़ी
- पुलिस एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है 

नई दिल्ली। गोकलपुरी इलाके में एक्सिस बैंक के एटीएम में एक व्यक्ति को झांसा देकर दो शातिर बदमाशों ने उसके खाते से नौ हजार रुपए गायब कर दिए। जब तक पीडि़त को इस बारे में पता लगा दोनों बदमाश एटीएम से फरार हो गए।  पीडि़त ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस के मुताबिक अशरफ अली (42) अपने परिवार के साथ बी1/55 जियाउद्दीनपुर, मुस्तफबाद इलाके में रहते हैं। वह प्राइवेट काम करते हैं। वह अपने घर से सुबह करीब 10.45 बजे वह मकान न -786, गली न-22, 33 फुटा रोड स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से रुपए निकालने गए थे। उन्होंने एटीएम में अपना डेबिट कार्ड लगाकर 10 हजार रुपए का अमाउंट एंटर किया था, लेकिन मशीन से रुपए नहीं निकले। इसी बीच एटीएम में दो युवक उनके पास आए और कहने लगे कि यह एटीएम खराब है आप दूसरे एटीएम से रुपए निकाल लो। तभी वे दोनों लड़के एटीएम मशीन से कुछ छेड़छाड़ करने लगे। इसके बाद जब अरशद पास में स्थित दूसरे एटीएम पर पहुंचे तभी उनके मोबाइल पर बैंक का मैसेज आया कि उनके खाते 9 हजार रुपए निकले हैं। मैसेज मिलते ही उन्हें उन दोनों लड़कों पर शक हुआ और वे तुरंत वापस एक्सिस बैंक के एटीएम पर पहुंचे लेकिन वो दोनों लड़के वहां से भाग गए थे। खुद के साथ हुई ठगी के बारे में पता लगते ही पीडि़त ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है। पुलिस बदमाशों की तलाश में एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाल रही है।
Copyright @ 2019.