राष्ट्रीय (20/11/2014) 
ई-रिक्शों को सूचीबद्ध करने हेतु सहायता शिविर का शुभारंभ
पूर्वी दिल्ली। भारत सरकार द्वारा सभी वर्तमान ई-रिक्शों को सूचीबद्ध करने के निर्देशा के तहत बैटरी रिक्शा संघ ने आज ई-रिक्शां को सूचीबद्ध करने के लिए सहायता शिविर का विधिवत शुभारंभ किया। पूर्वी दिल्ली के शाहदरा चैक में संघ के चेयरमैन श्री जयभगवान गोयल ने रिबन काटकर शिविर का विधिवत शुभारंभ किया। सहायता शिविर शाहदरा चैक के अलावा रिक्शा स्टैंड गेट नं.-2, सेक्टर-9 द्वारका मेट्रो स्टेशन, छोटूराम धर्मशाला राम पुरा रेड लाइट, नियर अशोक पार्क मेट्रो स्टेशन एवं रोहिणी सेक्टर-10, ग्राउंड नियर पेट्रोल पंप पर भी शुरू किए गए हैं। 
शिविर का शुभारंभ करते हुए बैटरी रिक्शा संघ के चेयरमैन श्री जयभगवान गोयल ने कहा कि भारत सरकार ने पहले से ही चल रही ई-रिक्शों को सूचीबद्ध करने की जिम्मेदारी रिक्शों से जुड़ी हुई रजिस्टर्ड स्वयं सेवी संस्थाओं को दी है, जो रिक्शा को सूचीबद्ध कर परिवहन विभाग को सौंपेगा और सूचीबद्ध रिक्शा को ही परिवहन विभाग पंजीकृत करेगा। उन्होंने कहा कि सूचीबद्ध कर परिवहन विभाग में जमा करने की अन्तिम तिथि 30 नवम्बर 2014 निर्धारित की गयी है। जिसके लिए संघ 26 नवंबर तक ई-रिक्शों को निःशुल्क सूचीबद्ध करेगा। 
श्री गोयल ने कहा कि राजधानी में बैटरी रिक्शा वेलफेयर ऐसोसिएशन भी रिक्शा को सूचीबद्ध कर रहा था मगर बैटरी रिक्शा वेलफेयर ऐसोसिएशन के पदाधिकारियो के साथ संपन्न हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि राजधानी में सभी रिक्शों को पंजीकृत करने का कार्य बैटरी रिक्शा संघ ही करेगी और उन्होने अभी तक जितने ई-रिक्शा को सूचीबद्ध किया है उनकी सूची बैटरी रिक्शा संघ को सौंप देंगे। 
श्री गोयल  ने कहा कि वर्तमान में चल रही सभी ई-रिक्शा को सूचीबद्ध करने व परिवहन विभाग द्वारा रिक्शा के मॉडल को परिवहन विभाग द्वारा मंजूरी दिलवाने का कार्य बैटरी रिक्शा संघ द्वारा पूरी तरह से निःशुल्क किया जायेगा। इसी के तहत ही संघ ने राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में सहायता शिविर आयोजित किए है। जिसके माध्यम से रिक्शा चालक अपने ई-रिक्शों को सूचीबद्ध व पंजीकृत करवाकर निर्भय होकर कार्य कर सकें। 
इस मौके पर संघ के वाइस चेयरमैन देवेन्द्र कुमार सिंह, ज्वाइंट चेयरमैन श्री विनोद कुमार जैन, महासचिव सुभाष गोयल, संयुक्त सचिव सुखदेव सिंह, कोषाध्यक्ष ईश्वर पाल सिंह, कार्यालय सचिव राजकुमार पांडे एवं बैटरी रिक्शा वेलफेयर ऐसोसिएशन के अध्यक्ष अश्वनी सहगल, कोषाध्यक्ष पवन कक्कड़, भी मोजूद थे। 
Copyright @ 2019.