राष्ट्रीय (19/11/2014) 
राज्य चौकसी ब्यूरो के फोन नंबर संदेश के साथ अंकित किए जाएंगे,
कैथल, 19 नवम्बर (राजकुमार अग्रवाल): उपायुक्त श्री एन.के.सोलंकी ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा जनता को स्वच्छ प्रशासन उपलब्ध करवाना सुनिश्चित किया जाएगा। इसके तहत जिला में स्थित सभी सरकारी कार्यालय, बोर्ड, निगम, अर्ध सरकारी कार्यालयों के बाहर 
सार्वजनिक स्थान पर राज्य चौकसी ब्यूरो के फोन नंबर संदेश के साथ अंकित किए जाएंगे, जिन पर रिश्वत के संदर्भ में शिकायतें दर्ज करवाई जा सकती हैं। संदेश के तहत यदि कोई अधिकारी अथवा कर्मचारी सरकारी कार्य के बदले सरकारी फीस के अलावा स्वयं के लिए या अन्य किसी अधिकारी के लिए रिश्वत अथवा किसी वस्तु की मांग करता है तो तुरंत इसकी सूचना राज्य विजिलैंस के कार्यालय महानिदेशक, राज्य चौकसी ब्यूरो हरियाणा पंचकूला के टैलीफोन नंबर 0172-2571205, टोल फ्री नंबर 1064, पुलिस अधीक्षक राज्य चौकसी ब्यूरो अंबाला मंडल के कार्यालय ओल्ड सेशन कोर्ट काम्पलैक्स अंबाला शहर के फोन नंबर 0171-2550476 तथा 2550506, उप पुलिस अधीक्षक कार्यालय के दूरभाष नंबर 0171-2550075 तथा कैथल स्थित निरीक्षक राज्य चौकसी ब्यूरो के कार्यालय 01746-235005 तथा मोबाईल नंबर 96714-00996 पर शिकायत की जा सकती है। इन नंबरों पर प्राप्त होने वाली शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
Copyright @ 2019.