राष्ट्रीय (18/11/2014) 
आधार कार्ड ना बनने से गुस्साए लोगों ने बीडीपीओ कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन

 घरौंडा अधर में लटका आधार , आधार कार्ड के बिना लोगो को नहीं मिल रही पेंशन व राशन . आधार कार्ड बनवाने के लिए बुजर्गो , महिलाओं व बच्चो को खाने पड़ रहे है धक्के, बेचे जा रहे है फ्री के फ़ार्म . गुस्साए लोगो ने बीडीपीओ कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन .

       अधर में लटका आधार का कार्य लोगो के गले की फांस बनता जा रहा है . सरकार के निर्देशों के बावजूद राशन व पेंशन लेने के लिए आधार कार्ड की डिमांड किये जाने से लोगो को मजबूरन आधार कार्ड बनवाने के लिए धक्के खाने पड़ रहे . बीडीपीओ कार्यालय में आधार कार्ड बनवाने के लिए खोले गए आफिस पर बीते एक सप्ताह से ताला लटका हुआ है . क्षेत्र के गांवो से आने वाले बुजर्ग व महिलाए बीडीपीओ कार्यलय में घंटो इन्तजार करके वापस लौट जाते है . इस व्यवस्था से परेशान हो चुके ग्रामीणों ने बीडीपीओ कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया और अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की . ग्रामीणों ने आरोप लगाया की हर रोज दूर दराज के इलाको से किराया खर्च कर लोग यहाँ आधार कार्ड बनवाने आते है लेकिन न तो को अधिकारी उनकी सुनता है और न ही कोई कर्मचारी उन्हें यहाँ मोजूद मिलता है . ऐसे हालातो में उन्हें आधार कार्ड के लिए परिवार सहित धक्के खाने पड़ रहे है . सबसे अधिक परेशानी का सामना बुजर्गो व छोटे बच्चो के साथ आने वाली महिलाओं को करना पड़ता है . ग्रामीणों का आरोप है की अधिकारियो की सांठ गाठ के चलते मुफ्त में मिलने वाला फ़ार्म चार रूपये में बेचा जा रहा है और फ़ार्म भरने के अलग से खर्च लिया जाता है . ग्रामीणों की दिक्कत को देखते हुए युवा बोलेगा मंच के युवाओं ने बीडीपीओ के सामने शिकायत की और जल्द समस्या के समाधान की मांग की . बीडीपीओ राकेश कुमार ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया की जल्द ही आधार कार्ड बनने शुरू हो जायेगे और बिना आधार कार्ड के किसी की पेंशन या राशन नहीं रोका जाएगा .

Copyright @ 2019.