राष्ट्रीय (18/11/2014) 
बीएमडब्ल्यू कार में लगी भीषण आग, कार चालक बाल बाल बचा

 घरौंडा एन एच वन पर बीएमडब्ल्यू कार में लगी भीषण आग, आग लगने से कार मलबे में तबदील , कार चालक बाल बाल बचा . तकनिकी खराबी के चलते लगी कार में लगी आग, कार में हुए कई धमाको से वाहन चालको में मचा हडकम्प . पुलिस व फायर ब्रिगेड मोके पर पहुची , आग पर पाया काबू .

        सोमवार देर रात करीब 11 बजे करनाल से पानीपत की और जा रही एक बीएमडब्ल्यू कार में बसताड़ा चोक के पास अचानक आग लग गई . कार में अगले हिस्से में लगी आग ने चंद ही मिनटों में पूरी कार को अपने आगोश में ले लिया और बीच सड़क में कार धू धू करके जलने लगी . कार में आग लगते ही कार सवार कार के मालिक ने कूद कर अपनी जान बचाई . कार में आग लगने से एक के बाद एक हुए चार पांच धमाको से जीटी रोड पर अफरा तफरी मच गई . राहगीरों ने तुरंत हादसे की सुचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी . दमकल विभाग के कर्मचारियों ने मोके पर पहुच कर करीब एक घंटे की कड़ी मशक्त के बाद कार में लगी आग पर काबू पाया . पुलिस के मुताबिक तकनिकी खराबी के चलते कार में आग लगी और आग लगने के तुरंत बाद कार मालिक कार से सकुशल बाहर आ गया जिस वजह से इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ .


घरौंडा से सुरेंदर पांचाल की रिपोर्ट
Copyright @ 2019.