राष्ट्रीय (13/11/2014) 
नुमाइश मैदान के सफाई अभियान का निरिक्षण जिला अधिकारी ने किया
आज जिलाधिकारी श्रीमति बी0 चन्द्रकला द्वारा ऐतिहासिक जिला प्रदर्षनी के ग्राउण्ड में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते हुये नगर पालिका परिशद् के अधिषासी अधिकारी श्री ए0के0 सिंह के कार्य की प्रषन्सा की। उन्होने अधिषासी अधिकारी को दिन प्रतिदिन सफाई करने के निर्देष दिये। जिलाधिकारी द्वारा विगतदिवस प्रदर्षनी के ग्राउण्ड के निरीक्षण के समय भारी गन्दगी पाये जाने पर नगर पालिका परिशद् को सफाई व्यवस्था सुनिष्चित करने के निर्देष दिये गये थे उसी क्रम में आज जिलाधिकारी द्वारा प्रदर्षनी के पूरे परिसर में भ्रमण करते हुये सफाई का निरीक्षण किया नगर पालिका के लगभग 100 कर्मचारियों द्वारा सफाई का कार्य किया गया। प्रातः जिलाधिकारी द्वारा सफाई का निरीक्षण करते समय अच्छी सफाई पायी जाने पर प्रषंसा व्यक्त की उन्होने का कि ऐतिहासिक प्रदर्षनी एक धरोहर है इस की सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं पर विषेश ध्यान दिया जाये उन्होने मौके पर उपस्थित तहसीलदार सदर को प्रदर्षनी के मैदान को अवैध कब्जो से बचाने के लिये बाउन्ड्री वाल बनाये जाने के प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देष दिये उन्होने मौके पर जगह-जगह टूट-फूट पाये जाने पर मरम्मत कराने के निर्देष भी संबंधित अधिकारियों को दिये उन्होंने सोमवार को प्रदर्षनी के मैदान में लगने वाले मेले के ठेकेदार को निर्देषित किया है कि वह मेले के पष्चात् प्रत्येक सोमवार को सफाई कराये सफाई न कराये जाने पर ठेके को निरस्त कर दिया जायेगा।
निरीक्षण के समय जिलाधिकारी के साथ प्रदर्षनी के सदस्य चै0 गुलवीर सिंह, श्री मुकुल षर्मा तथा अधिषासी अधिकारी नगर पालिका परिशद् तथा प्रदर्षनी से जुड़े अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
 बुलंदशहर से अनिल कुमार सिंह की रिपोर्ट 
9412429401
Copyright @ 2019.