राष्ट्रीय (22/12/2013) 
मनीष तिवारी ने कुमाऊं सांस्‍कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया
भारत के लोगों की यह अन्‍तर्निहित प्रवृत्ति है कि वे जहां भी जाते हैं अपनी संस्‍कृति को अवश्‍य साथ ले जाते हैं। यह बात आज सूचना और प्रसारण मंत्री श्री मनीष तिवारी ने चंडीगढ़ में टैगोर थियेटर में कुमाऊं सभा द्वारा आयोजित सांस्‍कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद कही। उन्‍होंने कहा कि भारत की व्‍यापक संस्‍कृति के विविध रंग उन सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों में भी झलकते हैं जो किसी भिन्‍न क्षेत्र द्वारा आयोजित किए गए हों। उन्‍होंने कहा कि कुमाऊं सभा ऐसे सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए भारत की इसी परम्‍परा का निर्वाह करती है। इन प्रयासों को संस्‍थागत रूप देने के लिए कुमाऊं सभा ने शहर में कुमाऊं भवन की संस्‍थापना का प्रस्‍ताव किया है। उन्‍होंने प्रस्‍तावित भवन के लिए हर संभव सहायता देने का आश्‍वासन दिया। कुमाऊं सभा के अध्‍यक्ष श्री बच्‍चन सिंह, महा सचिव श्री एम एस रावत और अन्‍य सदस्‍यों ने श्री मनीष तिवारी का अभिनंदन किया। 

बाद में श्री तिवारी ने कहा कि मल्‍टी सर्विस आपरेटरों के लिए यह अनिवार्य है कि वे सभी निशुल्‍क चैनल दिखाएं और जो ऐसा नहीं करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। 
Copyright @ 2019.