राष्ट्रीय (15/09/2013) 
पीएम ने चंडीगढ़ में बांटी चुनावी सौगात
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह शनिवार को चंडीगढ़ में चुनावी सौगात बांटते नजर आए...उन्होंने पुनर्वास योजना के तहत धनास में गरीबों के लिए बनाए गए नवनिर्मित फ्लैट्स की चाबियां सौंपी....और कहा कि इस योजना से चंडीगढ़ के करीब 40 हजार गरीबों को फायदा पहुंचेगा...उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही चंडीगढ़ एक ऐसा शहर होगा...जो पूरी तरह स्लम फ्री होगा...आपको बता दें कि पहले फेज में 85 सौ फ्लैट बनाए गए हैं..जिनमें 8 हजार फ्लैट्स का इस्तेमाल आवास के लिए होगा...जबकि बाकियों में स्कूल, डिस्पेंसरी जैसी सुविधाएं होंगी..फ्लैट धारकों को पहले पांच साल के लिए 8 सौ रुपए हर महीने किराया चुकाना होगा...उसके बाद हर साल किराया बीस फीसदी की दर से बढ़ेगा...वहीं दूसरे फेज में 13 हजार और मकान बनाए जाएंगे...इस मौके पर पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक शिवराज पाटिल, हरियाणा के राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया, हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा और पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल भी मौजूद थे
Copyright @ 2019.