विशेष (21/04/2024) 
दिल्ली विश्वविद्यालय में आवासीय कोचिंग अकादमी खोलने के लिए फोरम ने की मांग ।
नई दिल्ली 21 अप्रैल ।फोरम ऑफ एकेडेमिक्स फॉर सोशल जस्टिस (शिक्षक संगठन) ने शिक्षा मंत्रालय व विश्वविद्यालय अनुदान आयोग को पत्र लिखकर मांग की है कि अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवा जैसी परीक्षाओं की तैयारी के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय में भी आवासीय कोचिंग अकादमी खोली जाए। फिलहाल छात्रों के लिए आवासीय कोचिंग अकादमी जामिया मिल्लिया इस्लामिया(दिल्ली) में चल रही है जहाँ से प्रति वर्ष भारतीय प्रशासनिक सेवा व अन्य सेवाओं में छात्र उत्तीर्ण हो रहे हैं। 

                   फोरम के चेयरमैन डॉ. हंसराज सुमन ने शिक्षा मंत्रालय व विश्वविद्यालय अनुदान आयोग को लिखे पत्र में बताया है कि आज अधिकांश विश्वविद्यालय अपने छात्रों के लिए यूपीएससी और अन्य अखिल भारतीय परीक्षाओं की तैयारी हेतु आवासीय सुविधाओं का प्रबंध करते हैं। जामिया मिल्लिया इस्लामिया(दिल्ली) ने भी अपने छात्रों के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से इजाजत लेकर अकादमी की स्थापना की है। इसलिए उसी तर्ज पर दिल्ली विश्वविद्यालय में भी ऐसी अकादमी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा अनुमोदित की जाए। उन्होंने पत्र में यह भी बताया है कि डीयू में आवासीय कोचिंग अकादमी की इसलिए भी आवश्यकता है क्योंकि दिल्ली विश्वविद्यालय केन्द्रीय विश्वविद्यालय है, जहाँ बहुत बड़ी संख्या में छात्र प्रशासनिक और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। इनमें ज्यादातर दलित, पिछड़े और वंचित समाज से आने वाले छात्र होते हैं। उपेक्षित समाज से आने वाले इन छात्रों के पास अध्ययन के लिए पर्याप्त सुविधा नहीं होती है। ऐसे में तमाम प्रतिभा के बावज़ूद उपेक्षित समाज के छात्र अखिल भारतीय परिक्षाओं और प्रशासनिक सेवाओं की परीक्षा में असफल हो जाते हैं। विश्वविद्यालय यदि इन छात्रों को आवास एवं निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था कर दे तो ये छात्र भी उच्च स्तरीय नौकरियों में अपनी सेवाएँ दे सकते हैं। इस समय देश भर में जितने भी निजी कोचिंग संस्थान हैं उनका शुल्क बहुत ज्यादा है। ऐसे में असमर्थ गरीब  प्रतिभाशाली छात्रों के लिए शुल्क का भुगतान करना असंभव है।

                 डॉ.हंसराज सुमन ने शिक्षा मंत्रालय व विश्वविद्यालय अनुदान आयोग को बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय के आसपास प्रशासनिक सेवा व अन्य अखिल भारतीय सेवाओं की परीक्षा कि तैयारी के लिए मुखर्जी नगर के निकट कोचिंग सेंटर का हब बना हुआ है, लेकिन इनकी फीस आम आदमी की हैसियत से बाहर है। यहाँ पर आवासीय सुविधाएँ सीमित और महंगी हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय के आसपास निजी कोचिंग संस्थान विजय नगर, किंग्सवे कैम्प, परमानन्द नगर, मुकर्जी नगर, मॉडल टाउन में स्थित हैं। ये कोचिंग संस्थान महंगे होने के कारण उपेक्षित परिवारों से आने वाले छात्रों की पहुंच से बाहर हैं। डॉ.सुमन ने इससे भी अवगत कराया कि भारतीय प्रशासनिक सेवा व अन्य परीक्षाओं की तैयारी के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक व स्नातकोत्तर डिग्री धारी वही छात्र यहाँ कोचिंग ले पाते हैं जो सम्पन्न घरों से आते हैं। इसलिए उपेक्षित, वंचित, पिछड़े व ईडब्ल्यूएस श्रेणी से आने वाले छात्रों को लिए जामिया मिल्लिया इस्लामिया(दिल्ली) की तर्ज पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से मंजूरी लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय भी अपने कैम्पस में आवासीय कोचिंग अकादमी की स्थापना करे। जिससे की उपेक्षित और आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवारों के छात्र भी प्रशासनिक सेवाओं में आ सकें। इससे दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी और विश्वविद्यालय नैक द्वारा श्रेष्ठतम सूची में रखा जाएगा।

--------------------
Copyright @ 2019.