विशेष (06/04/2024) 
यक्षित गोयलऔर कनवी गोयल ने मिलकर पोधे लगाने की पहल के अभियान के प्रति दिया अपनी आस्था का परिचय
वायु, जल और भूमि प्रदूषण कम होता इसीलिये पर्यावरण संरक्षण से जैव विविधता की सुरक्षा सुनिश्चित करने में पर्यावरण संरक्षण का बहुत महत्व है। सभी के सतत विकास के लिए पर्यावरण संरक्षण महत्वपूर्ण है। हमारे ग्रह को ग्लोबल वार्मिंग जैसे हानिकारक प्रभावों से बचाने के लिए पर्यावरण संरक्षण भी महत्वपूर्ण है। इसी कटिबद्धता से जुड़कर यक्षित गोयल टैगोर इंटरनेशनल स्कूल ईस्ट ऑफ कैलाशऔर कनवी गोयल फ्रैंक एंथनी स्कूल के छात्र-छात्रा ने मिलकर आस्था कुंज पार्क कैलाश हिल्स में पोधे लगाने की पहल के अभियान के प्रति अपनी आस्था का परिचय दिया
Copyright @ 2019.