विशेष (09/02/2024) 
डीयू कैम्पस में फूड कोर्ट बनाने की फोरम ने की मांग ।
फोरम ऑफ एकेडेमिक्स फॉर सोशल जस्टिस के चेयरमैन डॉ. हंसराज सुमन ने दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह को पत्र लिखकर मांग की है कि  आर्ट्स फैकल्टी नॉर्थ कैम्पस के निकट शिक्षकों , छात्रों व कर्मचारियों के लिए कॉफी हाउस , फूड कोर्ट , फूड स्टॉल , कैफेटेरिया खोलने की मांग की है । उन्होंने पत्र में उन्हें बताया है कि पिछले तीन दशक पूर्व नॉर्थ कैम्पस में इंडियन कॉफी हाउस व कैफेटेरिया बनाया गया था जहाँ पर छात्रों , शिक्षकों व कर्मचारियों को  सस्ती दर पर खाद्य सामग्री उपलब्ध हो जाती थीं  और हर समय एसओएल , नॉन कॉलेजिएट व रेगुलर छात्र आकर कम कीमत पर चाय , समोसा , ब्रेड पकोड़ा , दोपहर का भोजन व स्नैक्स आदि एक स्थान पर मिल बैठकर खाते थे लेकिन अब यहाँ किसी भी प्रकार की खाने की दुकान , कैफेटेरिया व कॉफी हाउस नहीं है जहाँ छात्र , शिक्षक व कर्मचारी कुछ समय बैठकर एक साथ खा सकें ।

                  फोरम के चेयरमैन डॉ.हंसराज सुमन ने कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह को लिखे पत्र में यह भी बताया है कि डीयू से संबद्ध उत्तरी परिसर के बहुत से कॉलेजों में रेगुलर कॉलेज के अलावा शनिवार व रविवार को  नॉन कॉलेजिएट , एसओएल , इग्नू आदि में पढ़ने वाले छात्र -छात्राओं की बी.ए. बी.कॉम , एम.ए.एम.कॉम आदि विषयों की कक्षाएं सुबह से शाम तक लगती है । इन छात्रों के लिए उत्तरी परिसर में एक स्थान पर बैठकर नाश्ता करने , दोपहर का भोजन करने के लिए कोई जगह नहीं है जिसके कारण छात्रों को विजय नगर , किंग्जवे कैम्प , कमला नगर , तिमार पुर आदि क्षेत्रों में जाकर महंगे दामों पर खाने के लिए बाध्य होना पड़ता है । डॉ.सुमन ने उन्हें यह भी बताया है कि शनिवार व रविवार को पढ़ने वाले ज्यादातर छात्रों की पारिवारिक स्थिति कमजोर है और इनमें प्रातःकाल की कक्षाएं लेने के लिए बिना कुछ खाएं आते है लेकिन कैम्पस में अच्छी दुकान , फूड कोर्ट  या कैफेटेरिया न होने की वजह से दूसरी जगहों पर जाकर महंगे दामों पर खाने के लिए मजबूर होते हैं । उन्होंने छात्रों , शिक्षकों व कर्मचारियों के लिए आर्ट्स फैकल्टी , नॉर्थ कैम्पस में फूड कोर्ट , इंडियन कॉफी हाउस व कैफेटेरिया बनाने की पुनः जोरदार मांग की है ।

                    डॉ. हंसराज सुमन ने उन्हें यह भी बताया है कि नॉर्थ कैम्पस में ही है शिक्षक संघ , छात्र संघ व कर्मचारी संघ के कार्यालय है जहाँ सैकड़ों छात्र , शिक्षक व कर्मचारी इन कार्यालयों में कैम्पस के बाहर से अपनी समस्याओं को लेकर आते हैं ,यदि कार्यालय में कोई नहीं मिलने पर कुछ समय व्यतीत करने के लिए या चाय नाश्ता करने के लिए नार्थ कैम्पस में कोई भी कैफेटेरिया , फूड कोर्ट या स्टॉल नहीं है । उन्होंने यह भी बताया है कि डीयू में हर साल लाखों छात्र एडमिशन लेते हैं , लगभग दो महीने एडमिशन का प्रॉसेस चलता है , नॉर्थ कैम्पस में ही एडमिशन संबंधी कार्यालय होने के कारण छात्र , अभिभावकों को काम पड़ता है , वे काम के लिए घण्टों इंतजार करते है लेकिन आसपास कोई कैंटीन नहीं होने से रेहड़ी, पटरी पर खाने को मजबूर होना पड़ता है । इसलिए आवश्यक है कि  नॉर्थ कैम्पस के गेट नम्बर -3 व 4 के आसपास कैफेटेरिया या ऑर्गेनिक फूड कैंटीन खोलने की मांग की है । इसके अलावा एसओएल शिक्षण संस्थान जहाँ लाखों छात्र पंजीकृत है उसके कैम्पस में भी कैफेटेरिया या कैंटीन खोलने की मांग दोहराई है । 
Copyright @ 2019.