स्वास्थ्य (31/01/2024) 
इहबास में मनाया गया पैरामेडिकल डे

नई दिल्ली ! शाहदरा में स्थित इहबास में पैरामेडिकल डे के अवसर पर कोरोना योद्वाओं,सोशल एक्टिविस्ट और पैरामेडिकल स्टाफ को सम्मानित किया गया !
           शाहदरा में स्थित इहबास में बुधवार को पैरामेडिकल डे के मौके सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य अथिति के रूप में समाज कल्याण मंत्री दिल्ली सरकार राजकुमार आनंद पहुंचे ओर अतिथियों के रूप में एसीपी अक्षय कुमार, डॉ राकेश रमन झा, सुनहरी लाल यादव, डॉ धनंजय, सीपी सिंह, प्रवेश शर्मा उपस्थित रहे ! कई वर्षो से लगातार पैरामेडिकल डे पर पैरामेडिकल स्टाफ को सम्मानित कर उनका हौसला अफसाई का सराहनीय कार्य किया जा रहा है, चिकित्सीय सेवा में जितनी अहम भूमिका डॉक्टर की होती है उतनी ही पैरामेडिकल स्टाफ की भी होती है जो कंधे से कंधा मिलाकर मरीजों के उपचार में डॉक्टरों का सहयोग देते है ! इस मौके पर दिल्ली सरकार में मंत्री राजकुमार आनंद ने कहा पैरामेडिकल स्टाफ रोगियों के उपचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है,बिना पैरामेडिकल स्टाफ के किसी भी अस्पताल में रोगियों का उपचार संभव नहीं है ! कार्यक्रम के आयोजक विजयभान लठवालिया ( महासचिव इहबास एम्पलॉईस यूनियन ) ने कहा किसी भी अस्पताल में पैरामेडिकल स्टाफ रीढ़ की हड्डी की तरह काम करता है, किसी भी तरह की जांच करने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है ओर इन्ही जांचो के आधार पर रोगी को इलाज मुहैया कराया जाता है ! इस मौके पर त्रिलोकचंद,अजय कुमार,गीतांजलि,नेहा,अरुण शर्मा,प्रदीप कुमार,संतोष कुमार आदि मौजूद थे !

Copyright @ 2019.