विशेष (28/01/2024) 
भारतीय गणतंत्र हमारी एतिहासिक विरासत और सांस्कृतिक गौरव : प्रो.एसके सिंह, कुलपति
राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस समारोह : राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा में 75 वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन बङे हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रोफ़ेसर एसके सिंह ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी दी। डीन फैकेल्टी अफेयर्स एवं एनसीसी अधिकारी डॉ एके द्विवेदी के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट किया। कुलपति प्रो. सिंह ने सभी संकाय सदस्यों और कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रदान की। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें छात्रों ने देशभक्ति का संदेश देते हुए नृत्य, गीत, नाट्य आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उन्होंने इस अवसर पर शिक्षकों एवं छात्रों को देशप्रेम के प्रति प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वर्तमान में हमारे देश में आजादी का अमृत काल चल रहा है। भारत को आजादी प्राप्त हुए 75 वर्ष पूर्ण हो चुके है। आजादी का अमृत महोत्सव यानी आज़ादी की ऊर्जा का अमृत, स्वाधीनता सेनानियों से प्रेरणाओं का अमृत, नए संकल्पों एवं विचारों का अमृत, आत्मनिर्भरता का अमृत। इसीलिए, ये महोत्सव राष्ट्र के जागरण, सुराज्य के सपने को पूरा करने, वैश्विक शांति एवं विकास का महोत्सव है। आजादी के उपरांत हम सभी के द्वारा किये गये अथक प्रयासों एवं मेहनत के परिणामस्वरूप देश की जो प्रगति हुई है उसी वजह से आज भारत देश विश्वगुरू बनने की ओर अग्रसर है। वर्तमान में भारत सरकार द्वारा विकसित भारत @2047 Launch किया गया है जिसमें हम सभी अपने अपने विचार एवं सुझाव प्रदान करने है जिससे आने वाले समय में भारत एक विकसित देशों की पंक्ति में खड़ा हो सकेगा। इस राष्ट्रीय पर्व पर हम सभी मिलकर अपने राष्ट्र की सेवा, एकता और अखण्डता की रक्षा करने के लिए सदैव तत्पर रहने का संकल्प लेवे। समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों के बारे में अवगत करवाया एवं आगामी कार्य योजनाओ की जानकारी दी। विश्वविद्यालय में गत वर्षों में अनेकानेक गतिविधियां संचालित हुई है, जिससे विश्वविद्यालय ने कई नवीन आयाम स्थापित किये हैं जो कि हम सभी के अथक प्रयासों का परिणाम है, जिसके लिए सभी बधाई के पात्र है। इस राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर कुलपति सभी शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम का समापन विश्वविद्यालय के कुलगीत के साथ हुआ। इस अवसर पर कुलपति महोदय ने वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव, वित्त नियंत्रक, विभिन्न विभागो के डीन, परीक्षा नियंत्रक, विश्विद्यालय प्रशासन से जुड़े अधिकारीगण, डीन, शैक्षणिक व अशैक्षणिक स्टॉफ सदस्य और असंख्य विद्यार्थी उपस्थित थे।  
दिल्ली से ब्यूरो चीफ विजय गौड़ की विशेष रिपोर्ट 
Copyright @ 2019.