विशेष (02/12/2023) 
डॉ0 चंद्रभानु शर्मा की व्यंग्य लेखन कला सरल स्पष्ट तथा रोचक : राम बहादुर राय प्रतिष्ठित पत्रकार
  राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त व्यंग्यकार डॉ चंद्रभानु शर्मा द्वारा लिखित पुस्तक "मैं हूँ चौकीदार" का लोकार्पण उमंग संगोष्ठी कक्ष , इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र पुराना जनपद होटल में प्रतिष्ठित पत्रकार एवं संपादक राम बहादुर राय की अध्यक्षता तथा प्रवेश साहिब सिंह वर्मा सांसद एवं नरेश शांडिल्य की गरिमामय उपस्थिति में हुआ 

 अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रतिष्ठित पत्रकार एवं संपादक राम बहादुर राय अध्यक्ष इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार ने डॉ0 चंद्रभानु शर्मा की व्यंग लेखन कला की मुक्त कंठ से प्रशंसा की उन्होंने कहा कि डॉ0 चंद्रभानु शर्मा की व्यंग लेखन कला सरल स्पष्ट तथा रोचक है जिसके लिए वे सराहना एवं बधाई के पात्र है दिल्ली के लोकप्रिय बीजेपी युवा नेता एवं सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने डॉ0 चंद्रभानु शर्मा की लेखन कला का लोहा मानते हुए उनकी लम्बी आयु की दुआ की और विश्वास प्रकट किया की उनकी चर्चित पुस्तक "मैं हूँ चौकीदार" का सफल लेखन प्रयास जन मानस क़े ह्रदय पर अमित छाप छोड़ेगा

  शिक्षाविद दयानंद वत्स भारतीय ने अपने संबोधन में  दयानंद वत्स भारतीय ने कहा कि डॉ. चंद्रभानु का रचना संसार व्यंग्य विधा की अद्भुत मिसाल है। उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान के हरिशंकर परसाई सम्मान से सम्मानित चंद्र भानु शर्मा ने अनेकों पुस्तकों की रचना की है। जिनमें वर्तमान राजनीतिक, सामाजिक, आध्यात्मिक, आर्थिक विषयों पर उनकी लेखनी की तेज धार ने निष्पक्ष व्यंग्य लेखन किया है।  

विजय गौड़ सीईओ एवं महासचिव भागीदारी जन सहयोग समिति तथा  ब्यूरो चीफ  समाचार वार्ता  ने अपने 40 वर्षों की विगत स्मृतियों में डॉ० चंद्रभानु शर्मा की हिंदी के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए एक पृथक सम्मानीय पहचान का उल्लेख  किया और बताया कि वे  हिंदी के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए  एक कलम के सिपाही के रूप में कभी भी परिचय के मोहताज़ ना तो तब थे और ना आज है जिसका सबसे बड़ा प्रमाण है कि देश के एक बड़े राज्य उत्तरप्रदेश सरकार ने उन्हें एक लाख रुपए के नकद पुरस्कार, स्मृति चिन्ह , अंगवस्त्र एवं शाल  के साथ उनकी कृति को राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के कर कमलों द्वारा सम्मानित किया गया था  उत्तरप्रदेश मूल के रहने वाले एवं कर्मभूमि राजधानी दिल्ली के कारण उन्होंने उत्तर प्रदेश एवं दिल्ली का गौरव बढ़ा कर  राज्यवासियों का सम्मान बढ़ाया इसके अतिरिक्त उन्हें अनेकों सरकारी एवं गैरसरकारी संस्थाओं एवं संस्थानों ने भी सम्मानित किया , तारीख गवाह है विजय गौड़ सीईओ एवं महासचिव समिति तथा  ब्यूरो चीफ  समाचार वार्ता ने घोषणा की कि राजधानी दिल्ली की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था भागीदारी जन सहयोग समिति भी अपने आगामी साहित्यिक कार्यक्रम में हिंदी साहित्य क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए  सम्मानित कर गौरव महसूस करेगी 

कवि एवं व्यग्यकार डॉ० चंद्र भानु शर्मा ने विजय गौड़ के साथ ३३ - 40 वर्षों पहले सामीप्यता का उल्लेख करते हुए  एवं 40 वर्षों के बाद आज लोकार्पण दिवस पर उनसे पुनः मुलाकात पर  असीम प्रसन्नता प्रकट करते हुए  भावुक होकर  कहा कि विजय गौड़ द्वारा संचालित सम्माजिक संस्था दिल्ली बाल मंच के विभिन्न हिंदी साहित्य प्रतियोगिताओं के माध्यम मेरी प्रतिभा अंकुरित होकर उभरी, जिसके लिए उनकी आयोजन - क्षमता प्रतिभा प्रशसनीय है और उनके साथी भारत भूषण विनम्रता की एक मूर्ति है  उन्होंने बताया कि इस अंकुर को कभी रस तो बनना ही था और यह अंकुर बना वृक्ष  विनोद बब्बर  संपादक राष्ट्रीय किंकर के कुशल मार्गदर्शन से अंकुर पला , फूला, पल्लवित हुआ , सुगन्धित हुआ और उनके आशीर्वाद से फलित हुआ और उनके ही मार्गदर्शन से ही उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर मुझे पुरस्कृत होने का गौरव प्राप्त हुआ जिसका श्रेय  विनोद बब्बर को है उन्होंने बताया कि व्यक्तिगत रूप से वर्ष 2014 से 2022 तक जैसा अनुभव किया उसे कलमबद किया 

इस अवसर पर विनोद बब्बर संपादक राष्ट्रीय किंकर ,   भागीदारी जन सहयोग समिति के उपाध्यक्ष भारत भूषण , ब्रिजेश शर्मा सामाजिक कार्यकर्ता,   राघवेंद्र शुक्ल एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट, प्रोफेसर महेश चंद शर्मा और प्रोफेसर प्रमोद सागर एवं दिल्ली /एनसीआर के अनेक गणमान्य महानुभाव उपस्थित थे 

कार्यक्रम संयोजन में जितेंद्र तिवारी संपादक हिंदुस्तान समाचार ,  सर्वेश शर्मा सामाजिक कार्यकर्ता, प्रांजल शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही 
Copyright @ 2019.