विशेष (30/11/2023) 
1 दिसंबर को राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त व्यंग्यकार डॉ चंद्रभानु शर्मा द्वारा लिखित पुस्तक "मैं हूँ चौकीदार" का होगा लोकार्पण
 डॉक्टर चंद्रभान शर्मा समालोचक के साथ-साथ व्यंग्यकार के रूप में प्रतिष्ठा मिली है उनकी नवीनतम पुस्तक "मैं हूँ चौकीदार" का लोकार्पण 1 दिसंबर 2023 शाम 4:30 बजे उमंग संगोष्ठी कक्ष में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र पुराना जनपद होटल की संगोष्ठी में होना निश्चित हुआ है। डॉ चंद्रभानु शर्मा द्वारा लिखित पुस्तक "मैं हूँ चौकीदार" लोकार्पण इंदिरा गांधी कला केंद्र के अध्यक्ष प्रतिष्ठित पत्रकार एवं संपादक राम बहादुर राय के अध्यक्षता तथा प्रवेश साहिब सिंह वर्मा सांसद एवं नरेश शांडिल्य की गरिमामय उपस्थिति में किया जाएगा।

डॉक्टर चंद्रभानु शर्मा द्वारा लिखित पुस्तक "मैं हूँ चौकीदार" वर्ष 2014 से 2021 तक राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक तथा COVIDकाल में घटित हुई घटनाओं पर भारत के वर्तमान स्थितियों परिदृश्यों पर लेखक द्वारा निष्पक्ष रूप से बड़ी संवेदनशीलता से समालोचना की है पुस्तक का प्रकाशन उत्पल पब्लिकेशन द्वारा किया गया है।

डॉ चंद्र भानु शर्मा ने लेखक, शिक्षक के रूप में प्रसिद्धि पाई है वह राजनीतिक परिवेश व्यक्तित्व का रेखांकन व्यंग्य के रूप में ऐसे रोचक ढंग से लेते हैं कि पाठक निरंतर पुस्तक पढ़ते हुए आनंद में उल्लास के साथ-साथ स्थितियां में परिस्थितियों एवं व्यक्तित्व सरलता से समझ जाता है  स्वतंत्र शैली में निष्पक्ष , सरलता में सादगी से प्रस्तुति लेखक की विशेषता है लेखक द्वारा व्यक्तिगत रूप से वर्ष 2014 से 2022 तक जैसा अनुभव किया उसे कलमबद किया हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध व्यंग्यकार श्री हरिशंकर परसाई पुरस्कार सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें डॉक्टर चंद्रभानु शर्मा को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

डॉक्टर चंद्रभानु शर्मा द्वारा अनेक पुस्तकों की रचना की गई है जिसमें प्रमुख है उत्तर देगा कौन (खण्ड काव्य), जो भारतीय समाज में महिलाओं की सामाजिक पृष्ठभूमि को रेखांकित करती है दूसरी पुस्तक बच्चों को समर्पित "ही मेन बन जाओ" (बाल कविताएं),के अतिरिक्त व्यंग्य संग्रह,नेताओं की फसल (व्यंग्य कविताएं),चौपाल चक्ल्लस (व्यंग्य-संग्रह),जिन्दा है रावण (व्यंग्य- संग्रह),चाय से चाँद तक (व्यंग्य- संग्रह),सैलाब (व्यंग्य- संग्रह),समझा करो (व्यंग्य- संग्रह), आदि।

उल्लेखनीय है कि डॉक्टर चंद्रभान शर्मा को उनके सरकारी एवं गैर सरकारी प्रतिष्ठित संस्थओं एवं विभागों से सम्मानित किया गया जिसमें प्रमुख है राज्य 
 स्तर पर  हिन्दी अकादमी    द्वारा    पुरस्कार पुरस्कार,साहित्य गौरव सम्मान,डॉ. राधाकृष्णन शिक्षक सम्मान साहित्य कला भरती सम्मान,जल चेतना सम्मान,उदय सम्मान,गुरु तेगबहादुर सम्मान,महाराणा प्रताप सम्मान इत्यादि
दिल्ली से ब्यूरो प्रमुख विजय गौड़ की विशेष रिपोर्ट
Copyright @ 2019.