विशेष (03/10/2023) 
अखिल भारतीय विकलांग विधवा वृद्धा सेवा समिति ने लगाया परीक्षण शिविर ।
कासगंज ! 'अखिल भारतीय विकलांग विधवा वृद्धा सेवा समिति' के सौजन्य से 'सामाजिक न्याय अधिकारिता' मंत्रालय भारत सरकार की एडिप स्कीम के अंतर्गत दिव्यांगों को निशुल्क सहायक उपकरण उपलब्ध कराने हेतु खंड विकास कार्यालय जिला कासगंज के सभागार मे परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया ! परीक्षण एल्मको कानपुर से आये कुशल विशेषज्ञों द्वारा किया गया ! इस मौक़े पर करीब सौ दिव्यांगों का रजिस्ट्रेशन हुआ,जिनमे बहत्तर दिव्यांगों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने हेतु चयनित किया गया ! संस्था के अध्यक्ष सुनहरी लाल यादव ने बताया कि चार अक्टूबर को विकास खंड सोरो मे परीक्षण शिविर आयोजित होगा इसी जनपद के सातों ब्लाक मै परीक्षण शिविर आयोजित किए जायंगे, परीक्षण उपरांत चयनित दिव्यांग जनो को भारत सरकार सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की एडिप योजना के अंतर्गत सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे, मेरा कासगंज जनपद के सभी दिव्यांग जनो से निवेदन है अपने-अपने ब्लाक मे पहुंच कर इस सुविधा का लाभ उठाए ! शिविर की व्यवस्था खंड विकास अधिकारी कासगंज के सहयोग से की गई, इस मौक़े पर सेठी सिंह यादव,कृष्णा यादव जिला अध्यक्ष युवा भारतीय किसान यूनियन,बाबू यादव उमेन्द्र सिंह चौहान,बिकास यादव छात्र नेता भाजपा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे
Copyright @ 2019.