खेल (18/09/2023) 
मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी से उड़ा श्रीलंका, भारत आठवीं बार बना एशिया का चैंपियन
नई दिल्ली । भारत ने एशिया कप का फ़ाइनल जीत लिया है. कप्तान रोहित शर्मा की सेना ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा किया. भारत ने एशिया कप जीत लिया है. ख़िताबी भिड़ंत में श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर वे रिकॉर्ड 8वीं चैंपियन बने. इसी के साथ भारत सबसे अधिक बार एशिया कप टूर्नामेंट जीतने वाला देश बन गया है. यह छठा मौका है जब भारत ने श्रीलंका को एशिया कप के फाइनल में पराजित किया है. इससे पहले भारत ने 1984, 1988, 1991, 1995 और 2010 के फाइनल में श्रीलंका को हराया था. इसके अलावा बांग्लादेश को दो बार (2016 और 2018 में) हराकर भारत एशिया कप पर कब्जा कर चुका है. श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर भारत बना एशिया का बादशाह कोलंबो के आर प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज यानी रविवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका 50 रन पर ढेर हो गई. कप्तान दासुन शानका की नेतृत्व वाली श्रीलंकाई टीम सिर्फ 15.2 ओवर ही खेल पाई. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने घातक गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट चटकाए। छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाजों ने सिर्फ 6.1 ओवर लिए और टीम को बिना किसी नुकसान के जीत की दहलीज तक पहुंचा दी.
भारत की तेज गेंदबाजी के सामने जलवा नहीं दिखा सकी श्रीलंका
भारत की तेज गेंदबाजी के सामने आज श्रीलंका बल्लेबाजी पूरी तरह नाकाम रही. पहला ओवर लेकर आए जसप्रीत बुमराह ने तीसरी ही गेंद पर श्रीलंका को पहला झटका दे दिया. चौथे ओवर में मोहम्मद सिराज ने चार विकेट लेकर श्रीलंका की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. उसके बाद विकेट का सिलसिला जारी रहा. मोहम्मद सिराज ने सबसे अधिक 6 विकेट चटकाए. हार्दिक पांड्या ने फाइनल मुकाबले में 3 विकेट लिये. और श्रीलंका की टीम सभी विकेट खोकर 50 रन पर ढेर हो गई. श्रीलंका के पांच बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सके.

50 के स्कोर पर श्रीलंका ढेर
श्रीलंका की पारी अपने सभी विकेट खोकर 50 के स्कोर पर ढेर हो गई है. मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट, हार्दिक पांड्या ने 3 और बुमराह ने एक विकेट चटकाए.
हार्दिक पांड्या ने श्रीलंका को दिया 8वां झटका
हार्दिक पांड्या ने श्रीलंका को 8वां झटका दे दिया है. दुनिथ वेल्लालगे के रूप में श्रीलंकाई टीम ने अपना 8वां विकेट 40 के स्कोर पर खो दिया है.
श्रीलंका को सातवां झटका
मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका को एक विकट झटका दे दिया है. सिराज ने अपने 6 ओवर में छठा विकेट चटका दिया है. पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम ने 12वें ओवर की दूसरी बॉल पर कुसल मेंडिस का विकेट खो दिया है.
कुसल मेंडिस और दुनिथ वेल्लालगे ने संभाली श्रीलंका की लड़खड़ाती पारी
कुसल मेंडिस और दुनिथ वेल्लालगे ने श्रीलंका की लड़खड़ाती पारी को फिलहाल संभाल ली है. 10 ओवर के खेल की समाप्ति पर दोनोंं खिलाड़ियों ने श्रीलंकाई पारी को 31 रन के स्कोर पर पहुंचा दिया है.

श्रींलका ने 8 ओवर में बनाए 18 
एशिया कप के फाइनल मुकाबले  8 ओवर का समाप्ति पर 6 विकेट खोकर 18 रन बना लिये थे 
श्रीलंका के छठा विकेट गिरा
श्रीलंका के कप्तान दसून शानका भी वापस पवेलियन लौट चुके हैं.
चार ओवर में श्रीलंका की आधी टीम पवेलियन लौटी
श्रीलंका ने चौथे ओवर में अपना एक और विकेट को दिया है. 4 ओवर की समाप्ति पर श्रीलंका ने 5 विकेट खोकर 12 रन बना लिये.
चरिथ असलंका भी ऑउट
श्रीलंका का चौथा विकेट भी गिरा. मोहम्मद सिराज की चौथी बाल पर चरिथ असलंका ऑउट हुए.
श्रीलंका को लगा तीसरा झटका
श्रीलंका ने अपना एक और विकेट खो दिया है. मोहम्मद सिराज की तीसरी बाल पर सदीरा समराविक्रमा एलबीडल्ब्यू ऑउट हुए.
श्रीलंका को लगा दूसरा झटका
चौथा ओवर फेंकने आए मोहम्मद सिराज ने भारत को एक और सफलता दिलाई. पथुम निसंका ने बनाए 2 रन पवेलियन लौट चुके हैं.
तीसरे ओवर में श्रीलंका ने बनाया एक रन
भारत की ओर से तीसरा ओवर बुमराह फेंकने आए. इस ओवर उन्होंने सिर्फ एक रन दिया. इसी के साथ श्रीलंका ने तीन ओवर में 8 रन बना लिये हैं.
बुमराह ने दिलाई भारत को पहली सफलता
भारत को पहली सफलता बुमराह ने दिलाई. अब वह तीसरा ओवर फेंक रहे हैं.
श्रीलंका 2 ओवर में 7 रन पर
श्रीलंका ने 2 ओवर की समाप्ति पर 1 विकेट खोकर 7 रन बना लिया है.
श्रीलंका को पहला झटका
श्रीलंका ने पहले ओवर के तीसरे बाल पर कुसल परेरा के रुप में अपना पहला विकेट खो दिया है.
एशिया कप का फाइनल मैच शुरू
कोलंबो के आर प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप फाइनल मैच से शुरू हो चुका है. श्रीलंकाई टीम बल्लेबाजी कर रही है.
बूंदाबांदी के कारण मैच शुरू होने में देरी
कोलंबो में इस वक्त हो रही बूंदाबांदी के कारण एशिया कप फाइनल मैच शुरू होने में देरी है. फिलहाल आर प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैदान को कवर से ढका गया है.
श्रीलंका :
पथुम निसंका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, सदीरा समराविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डीसिल्वा, दसून शानका (कप्तान), दुनिथ वेल्लालगे, दुशान हेमंता, प्रमोद मदुशन और मथीशा पथिराना
भारत :
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, के एल राहुल, इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जाडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज
श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का किया फैसला
एशिया कप का फाइनल मुकाबला थोड़ी देर में शुरू होगा. खिताबी भिड़ंत के लिए श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

एश‍िया कप फाइनल मैच के ल‍िए संभाव‍ित श्रीलंकाई टीम
कप्तान दासुन शनाका, विकेटकीपर कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, पथुम निसंका, कुसल परेरा, धनंजय डिसिल्वा, डुनिथ वेलालगे, प्रमोद मदुशन, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना.
एशिया कप के फाइनल मैच में टीम इंडिया
कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, विकेट कीपर ईशान किशन, उपकप्तान हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर (अक्षर पटेल), कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, पी कृष्णा और संजू सैमसन (रिजर्व)
क्या आप भारत-श्रीलंका के रोमांचक मुकाबले के लिए हैं तैयार?
भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का फाइनल मुकाबला अब से कुछ देर बाद कोलंबो के आर प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुरू हाने वाला है. इस बीच एशियन क्रिकेट काउंसिल ने क्रिकेटप्रेमियों से पूछा है कि क्या आप दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले रोमांचक मुकाबले के लिए तैयार हैं?

श्रीलंकाई स्पिनर महीश थीक्षणा के फ़ाइनल खेलने पर संशय
एशिया कप फ़ाइनल से पहले श्रीलंका की टीम को भी चोट का सामना करना पड़ सकता है. खबरें आ रही हैं कि स्पिनर महीश थीक्षणा के फ़ाइनल खेलने पर संशय बना हुआ है.
चोट के कारण अक्षर पटेल टीम से बाहर
एशिया कप फ़ाइनल से पहले टीम इंडिया को चोट का सामना करना पड़ा है. अक्षर पटेल चोट के कारण टूर्नामेंट के आखिरी मैच से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर को स्क्वॉड में शामिल किया गया है.
नई दिल्ली से संदीप शर्मा की रिपोर्ट
Copyright @ 2019.