स्वास्थ्य (21/06/2023) 
नोएडा में मनाया गया 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी रही मौजूद
नोएडा के इंडोर स्टेडियम सेक्टर २१ में आज 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एवं नोएडा सांसद  डॉ महेश शर्मा, क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येन्द्र सिसोदिया, ज़िलाध्यक्ष मनोज गुप्ता के साथ अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता और आम जनता ने भाग लिया. 

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से कहा कि योग ने विश्व में एक पहचान बनाई है. जब प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र संघ में यह प्रस्ताव दिया था, उस समय 175 देशों ने इसका समर्थन किया था. प्रधानमंत्री कार्यकाल का 9 साल सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण के रूप में जाना जाता है. उसी तरह अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के भी 9 साल पूरे हुए हैं. आज अमेरिका, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया जैसे विभिन्न देशों में योग दिवस मनाया जा रहा है. सबसे खुशी की बात यह है कि आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री संयुक्त राष्ट्र संघ में योग दिवस मना रहे हैं.

डॉ महेश शर्मा ने कहा योग केवल दिल दिमाग को जोड़ने का काम नहीं करती है, बल्कि विश्व को जोड़ने का काम करती है. वसुधैव कुटुंबकम की अवधारणा को हम योग के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं, सभी लोगों को प्रण लेना चाहिए कि अपने स्वास्थ्य के लिए १५ मिनट  का समय हम निकालेंगे. उन्होंने आगे कि, योग कर स्वस्थ रहें, निरोग रहे और राष्ट्र के निर्माण में अपना सहयोग करें. योग करने से मन स्थिर रहता है, शरीर स्वस्थ रहता है.

आज के योग कार्यक्रम में सुबहे ६ बजे से ही लोग एकत्रित होना शुरू हो गये थे और सुबहे 7 बजे सभी अथिति गण ने योग शुरू कर दिया था। कार्यक्रम को नोएडा एम्प्लोयी एसोसिएशन, नोएडा एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन, भारत विकास परिषद और भाजपा ने संयुक्त रूप से आयोजित किया था। 

कार्यक्रम में ज़िलाध्यक्ष मनोज गुप्ता राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल अग्रवाल, क्षेत्रीय मंत्री बिजेंद्र नागर, महामंत्री उमेश त्यागी, गणेश जाटव, उपाध्यक्ष मनीष शर्मा,  तन्मय शंकर, गिरीश कोटनाला, गिरजा सिंह, उमेश यादव, , चमन अवाना, विपिन मलहन, कुशलपाल सिंह, प्रमोद बहल, राजीव त्यागी, गोपाल गौड़, अशोक मिश्रा,  एस पी चमोली, अहसान ख़ान, डिम्पल आनंद चंदगिराम यादव, युद्धवीर चौहान, बबलू यादव, गौतम शर्मा, लोकेश कश्यप, शारदा चतुर्वेदी, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। 
Copyright @ 2019.