मनोरंजन (01/06/2023) 
उत्तराखण्ड की पहली धार्मिक फ़ीचर फ़िल्म, पहली बार रिलीज़ होगी
गाजियाबाद, इंदिरापुरम के जयपुरिया मॉल के RR सिनेमा में..

उत्तराखण्ड की अधिष्ठात्री जागृत देवी, जो उत्तराखण्ड के चार धामों की रक्षक देवी भी कहलाती है, जिनके  आशीर्वाद से पूरा क्षेत्र धन - धान्य से परिपूर्ण है, जो देवी भक्तों को पूरे दिन सुबह, दोपहर और शाम को अपने  तीन अलग - अलग रूप में दर्शन देती है, उस देवी  माता की महिमा का गुणगान करती  उत्तराखण्ड  की पहली धार्मिक फ़ीचर फ़िल्म,  पहली बार उत्तराखण्ड में रिलीज़ न होकर, सीधे गाजियाबाद इंदिरापुरम के जयपुरिया मॉल के RR सिनेमा में  जय माँ धारी देवी" 2 जून, 2023,  को प्रदर्शित हो रही है...!

फ़िल्म को लेकर उत्तराखण्ड के साथ - साथ अन्य समाज के लोगो में भी उत्सुकता है, क्योंकि वर्ष 2013 में महादेव के धाम  केदारनाथ में आई आपदा  को माँ धारी देवी के मंदिर के साथ हुई छेड़छाड़ का अहम कारण माना गया था..!

 माँ धारी देवी उत्तराखण्ड के चारों धामों की रक्षक देवी कहलाई जाती  है, एवं माँ काली और पार्वती का रूप ही मानी जाती है, इस कारण माँ धारी देवी सर्वसमाज में भी पूज्य देवी मानी जाती है..सभी समाज के लोग विशेषकर नवविवाहित जोड़े  इस प्रसिद्ध मंदिर में दर्शनों के लिये जाते है  और माँ धारी देवी से मनवांछित फल प्राप्त करतें है..!

पिछले एक हफ्ते से इस फ़िल्म के प्रचार / प्रसार ने पूरे सोशल मीडिया में धूम मचा रखी गई, पोस्टर और ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद तो लोगो की इस फ़िल्म के प्रति रुचि और भी बढ़ गई है..तमाम लोग, महिला व पुरुष, युवा व प्रौढ़ इस फ़िल्म को लेकर उत्सुक है..!

इसी सिलसिले में समाज की एक बैठक आहूत की गई जिसमें फ़िल्म के बेहतर प्रदर्शन के लिए क्या - क्या किया जा सकता है, उस पर सभी के साथ मिलकर व्यापक चर्चा की गई, इस चर्चा में फ़िल्म के लेखक, निर्माता और निर्देशक श्री देबू रावत जी के साथ, फ़िल्म के कलाकार, राजेश मालगुडी, सुमन गौड़ बिनीता नेगी, जगमोहन रावत सहित क्षेत्र के लोग बिमला रावत, संजय चौहान, मीना कंडवाल,  संगीता बिष्ट, लक्ष्मी रावत, रविन्द्र चौहान, देवकी रावत, आदि लोग उपस्थित रहे...जिन्होंने व्यापक चर्चा के बाद यह निर्णय लिया की, शुक्रवार 2 जून को फ़िल्म के रिलीज के दिन, उत्तराखण्ड के परंपरागत गाजे बाजे के साथ, कीर्तन मंडलियों के सहयोग से सभी दर्शकों का स्वागत किया जाएगा, फेरी निकाली जाएगी, एवं धूमधाम से यह यात्रा जयपुरिया मॉल तक पहुँचेगी, जहाँ स्वागतम द्वार बनाया जाएगा, रिबन और अन्य रस्म अदायगी, फूलों की वर्षा और माँ भगवती धारी देवी के जयकारों  के बाद फ़िल्म शो आरंभ होगा...!
Copyright @ 2019.