विशेष (19/05/2023) 
लिंगभेद पर आधारित पूनम 'पूर्णाश्री' की किताब 'अथ स्त्री उवाच' का हुआ विमोचन ।
स्टूडियो 81' वसंत कुंज  में पूनम 'पूर्णाश्री' की किताब 'अथ स्त्री उवाच' का भव्य विमोचन हुआ । कार्यक्रम का सफ़ल आयोजन शक्तिशालिनी एनजीओ ग्रुप द्वारा किया गया। किताब का विमोचन संस्था की सचिव  डॉ. भारती शर्मा ने किया  । किताब पर चर्चा बहुत सार्थक रही । सभी उपस्थित सदस्यों ने इस चर्चा में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया । किताब में सामान्य स्त्री जीवन पर आधारित पैंतीस लघु कहानियाँ हैं । हर कहानी अपने आप में एक विचार है । लेखिका पूनम 'पूर्णाश्री ने ब्यूरो चीफ  गौड़ को बताया कि पुस्तक का उद्देश्य सामान्य स्त्री जीवन की साधारण सी दिखने वाली दिनचर्या में एक मामूली- से शब्द लिंगभेद के द्वारा कदम- कदम पर होने वाले भेदभाव को उभारना है । एक स्त्री की यह यात्रा कोशिश करेगी कि लिंगभेद शब्द को पाठक गहराई से जानें, साथ ही, लिंगभेद के कारण सड़ांध मारते, ठहरे हुए नाले की भाँति स्त्रियों के जीवन में ठहरी हुई चेतना को प्रवाहमान करें 
Copyright @ 2019.