विशेष (25/03/2023) 
होप एक आशा के सहयोग से किया मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर' का आयोजन
दिल्ली फार्मास्युटिकल साइंसेज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी ने होप एक आशा के सहयोग से दिल्ली सेंट्रल के रोटरी क्लब, रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली शाइन, रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली डिवाइन के साथ डीपीएसआरयू कैंपस में 'मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर' का आयोजन किया:

 डीपीएसआरयू के रोटरेक्ट क्लब ने भी अपने सदस्यों के साथ शिविर में स्वेच्छा से भाग लिया।शिविर में भाग लेने वाले विभिन्न गणमान्य व्यक्तियो में प्रमुख थे  डॉ. हरविंदर पोपली,डॉ. नीलम सेठी (सचिव, रोटरी क्लब ऑफ़ दिल्ली सेंट्रल), पूर्व अध्यक्ष राकेश जैन रोटरी क्लब ऑफ़ दिल्ली सेंट्रल डॉ. सुषमा चावला (होप एक आशा की संस्थापक और अध्यक्ष), रोटेरियन. डॉ. चंद्र दीप प्रुथी (अध्यक्ष, आरसी दिल्ली डिवाइन), रोटेरियन। आरटीआर। अंकित मोंगा (अध्यक्ष, आरसी दिल्ली शाइन), आरटीआर। आशना प्रदीप (अध्यक्ष, आरसी डीपीएसआरयू)
 आयोजन समिति की प्रवक्ता ने विजय गौड़ ब्यूरो चीफ को बताया कि शिविर के मुख्य आकर्षण थे: मेमोरी स्क्रीनिंग, रक्तचाप, वजन, सामान्य स्वास्थ्य जांच, मैमोग्राफी, दंत परामर्श, रक्त शर्करा, कुल कोलेस्ट्रॉल, क्रिएटिनिन, आंखों की जांच, शरीर रचना विश्लेषण, आयुर्वेद परामर्श

50 वर्ष से अधिक आयु के रोगियों की स्मृति जांच/मनोभ्रंश जांच की गई। वहां 200 से अधिक मरीज आए और स्वास्थ्य जांच कराई।

दिल्ली से ब्यूरो चीफ विजय गौड़ की विशेष रिपोर्ट 

Copyright @ 2019.