मनोरंजन (07/03/2023) 
इम्वा ने बिखेरे होली पर बसंत के रंग।
नई दिल्ली । प्रकृति बसंत के रंगों से सराबोर है तो होली भी एकदम  नज़दीक आ गई है और इस खुशनुमा वातावरण को यादगार बनाने के लिए इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन और उदभव ने होली मिलन समारोह का भव्य एवं रंगारंग संगीतमय  कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली के होटल सम्राट में किया ।
कार्यक्रम की शुरुआत कवि बांके लाल गुप्ता जी ने अपनी होली की मस्ती भरी रचनाओं  से की। कवयित्री निर्लेप होरा ने होली पर कविता और गीत गाकर रंगीन शाम बना दी, तो वहीं पालम सैनी जी ने पत्नी पर हास्य कविता का गुणगान कर लोगों को लोटपोट कर दिया। 
कवि दीपक शर्मा दुबई वालों ने अपनी कविता में भगवान श्रीकृष्ण को याद किया। संयुक्त आयुक्त विजय सिंह और स्पेशल कमिश्नर इंड्रस्टी रणजीत सिंह के तरानों ने ऐसा शमा बांधा की सभी नाचने झूमने पर मजबूर हो गए।  
ज्योतिषाचार्य विक्रमादित्य और दीपक शर्मा, ओमलोक आश्रम के संस्थापक मनोज द्विवेदी, इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव निशाना, सुनील बाल्यान, अतुल गर्ग, राजेश तोमर, समाजसेवी चंद्रपाल सूर्यवंशी, विकास जैन,आदि ने इस होली मिलन समारोह को एक यादगार बना दिया । 
अंत मे इम्वा अध्यक्ष राजीव निशाना ने सभी अतिथियों को चंदन का टीका लगाकर फूलों से होली खेली तथा होली का केक काटकर  सभी को शुभकामनाएं दीं।
Copyright @ 2019.