अपराध (01/03/2023) 
एमसीडी में तैनात कर्मचारी दस हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, मांगे थे एक लाख रुपये
एंटी करप्शन ब्रांच ने दिल्ली नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग में तैनात नारायण उर्फ आंचल को दस हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। 
अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को शालीमार बाग इलाके में रहने वाले सौरभ जैन ने शाखा को बताया था कि उनसे नार्थ एमसीडी के स्वास्थ्य विभाग में तैनात नारायण उर्फ आंचल उनसे मकान का निर्माण करने के लिये एक लाख रुपये मांग रहा था। सौदा दस हजार रुपये में तय हुआ है।

पुलिस टीम ने दस हजार रुपये के नोटों पर फेनोल्फथेलिन पाउडर लगाया। शिकायतकर्ता ने नारायण उर्फ आंचल से संपर्क किया और मिलने का स्थान तय किया। छापा मारने वाली टीम शिकायतकर्ता के साथ मौके पर पहुंची। करीब साढ़े चार बजे  गेट नंबर 4 के पास, सी.सी. ब्लॉक, शालीमार बाग पर नारायण उर्फ आंचल अपनी टाटा टियागो कार में पहले से ही इंतजार कर रहा था। जैसे ही नारायण ने शिकायतकर्ता से दस हजार रुपये लिये। उसे वहीं पर पुलिस टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
Copyright @ 2019.