विशेष (27/02/2023) 
"जश्न ए-अदब" में छाया निशि सिंह की ग़ज़लों का जादू
नई दिल्ली । दिल्ली के दिल जनपथ के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र में 12वें आर्ट एंड कल्चर लिटरेचर फेस्टिवल - 2023 साहित्योत्सव "जश्न ए- अदब" में दर्शकों से खचाखच भरे ऑडिटोरियम में सुविख्यात गायिका  निशि सिंह ने अपनी गायकी से सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया । एक बार जब उन्होंने गाने का सिलसिला शुरू किया तो दर्शक मंत्रमुग्ध होकर एक और एक और की मांग करने लगे । निशि सिंह ने अमीर खुसरो का कलाम "छाप तिलक सब छीने, मोसे नैना मिलाइके"
अपनी प्राइवेट एलबम का गीत भी पेश किया । एक शाम चुरा लूँ, आज जाने की जिद ना करो, देख लो दिल की जां से उठता है, यह धुंवा कहाँ से उठता है, काली काली ज़ुल्फों के फंदे न डालो और दमादम मस्त कलन्दर गाकर सबको दर्शकों की तालियों के साथ साथ सभी मस्त होकर झूमने लगे ।
Copyright @ 2019.