विशेष (28/01/2023) 
एमसीडी एकादश ने दानिक्स एकादश के बीच अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश रविंद्र सिंह ने यमुना ऑफिसर कप की टाॅस।
नई दिल्ली। इंडियन मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रहे ऑफिसर कप का मैच पूर्वी दिल्ली खेल परिसर ताहिरपुर में आयोजित किया गया। 

एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव निशाना ने मुख्यातिथि अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश रविन्द्र सिंह और विशिष्ट अतिथि समाजसेवी छत्रपाल सूर्यवंशी का स्वागत किया । एमसीडी के कप्तान एसपी डबास और दानिक्स एकादश के कप्तान मनोज द्विवेदी के बीच जिला एवं सत्र न्यायाधीश रविंद्र सिंह ने टॉस कराई। दानिक्स एकादश ने टाॅस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया । एमसीडी एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए  निर्धारित 18 ओवर्स में  156 रनों का स्कोर खड़ा किया।

156 रनों का पीछा करते हुए दानिक्स एकादश की टीम एमसीडी एकादश की शानदार गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पाई और  15.1 ओवर में  102  रन बनाकर ऑल आउट हो गई। 

यमुना ट्रॉफी के उद्घाटन मैच में मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश रविंद्र सिंह  ने कहा कि खेल के माध्यम से पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करना एक सराहनीय कदम है इससे सभी का स्वास्थ्य भी सही रहता है और सामाजिक रिश्ते भी मजबूत होते हैं ।  

यमुना ट्रॉफी के आयोजक  इम्वा अध्यक्ष राजीव निशाना, रविंद्र कुमार, राजेश तोमर, डॉक्टर राहुल, सुनील बाल्यान, रचना, रेशमा, महेश ढोंढियाल उपस्थित थे । यमुना ट्रॉफी का आयोजन  इम्वा आईडीएचसी सोसाइटी और दिनेश वर्मा क्रिकेट कोच के सहयोग से कर रहीं है ।
Copyright @ 2019.