विशेष (22/01/2023) 
बंगबासी मॉर्निंग कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में "युवा सप्ताह" मनाया गया।
स्वामी विवेकानंद की 161वीं जयंती के संदर्भ में एनएसएस स्वयं सेवकों द्वारा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से 12 जनवरी से लगातार एक सप्ताह तक "युवा सप्ताह" मनाया गया।  इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर पर "युवा सशक्तिकरण" पर ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, "राष्ट्र विकास में युवाओं की भूमिका" पर ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया।  साथ ही इस सप्ताह के दौरान पौधरोपण, स्वच्छता अभियान, ईको ब्रिक वर्कशॉप, पेंटिंग प्रतियोगिता, योग प्रशिक्षण, प्लास्टिक मुक्त भारत पर प्रिन्सेप घाट रेलवे स्टेशन में भित्ति चित्रण, युवाओं को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए जागरूकता शिविर आदि हुए। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं सेवकों द्वारा कार्यक्रम अधिकारी डॉ. तूलिका चक्रवर्ती के नेतृत्व में किया गया.  कार्यक्रम के संचालन में बंगबासी मॉर्निंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अमिताभ दत्ता महाशय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
विजय गौड़ ब्यूरो चीफ की विशेष रिपोर्ट 
Copyright @ 2019.