विशेष (18/12/2022) 
डॉ आर के शर्मा महानिदेशक के निर्देशन में संपन्न हुई विजय दिवस के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता I
दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी द्वारा विजय दिवस के अवसर पर पुस्तकालय के वयस्क पाठकों हेतु “भारतीय सैनिकों के साहस की शौर्य गाथा” विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन केंद्रीय पुस्तकालय के गीतांजलि सभागार में किया गया l इस प्रतियोगिता में पुस्तकालय के वयस्क पाठकों ने भारतीय सैनिकों के साहस की शौर्य गाथाओं को बड़े उत्साह एवं सम्मान के साथ प्रस्तुत किया l उन्होंने इस प्रतियोगिता में भाषण देते समय विभिन्न युद्धों में भारत को विजय दिलवाने वाले अमर सेनानायकों का यशगान किया और उनके पराक्रम के विभिन्न किस्से सुनाये, कई प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में भाषण के साथ-साथ उनकी वीरता का वर्णन काव्यमय प्रस्तुतियां दे कर किया  I भारतीय सैनिकों के देशप्रेम और अदम्य साहस की सुन्दर एवं अभिभूत करने वाली झलक कार्यक्रम में देखने को मिली I  
इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में प्रसिद्द कवि, लेखक, शिक्षक एवं सामाजिक कार्यकर्ता रमेश कुमार गंगेले   ‘अनंत’ एवं जाने-माने उद्घोषक, मंच संचालक और शिक्षाविद् खेमेंद्र सिंह चंद्रावत  निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे l निर्णायक द्वारा तल्लीनता से सभी प्रतिभागियों को सुनकर प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया I इस प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को नकद राशि एवं प्रमाण-पत्र से सम्मानित किया गया I प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों में प्रथम पुरस्कार अमान दुबे, द्वितीय पुरस्कार अनुभव कुमार,  तृतीय पुरस्कार लाइबा, प्रोत्साहन पुरस्कार अंकित शर्मा को प्राप्त हुआ l कार्यक्रम में  निर्णायक खेमेंद्र सिंह द्वारा प्रतिभागियों को यह बताया गया कि प्रतियोगिता में भाग लेते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और विषय को किस प्रकार प्रस्तुत करना चाहिए  तथा निर्णायक रमेश कुमार गंगेले ने अपनी देश पर जान न्यौछावर करने वाले वीरों पर अपनी सुन्दर काव्यमय प्रस्तुति से  दर्शकों को भावविभोर कर दिया I 
इस अवसर पर अध्यक्ष, दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड, सुभाष चंद्र कानखेड़िया, ने काव्यमय प्रस्तुति से अपने विचार रखे और देश के लिए कुरबान होने वाले सैनिकों को अपने  श्रद्धा सुमन अर्पित किये  I 

महानिदेशक, दि.प.ला. डॉ. आर. के. शर्मा  ने सभागार में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को उनकी प्रस्तुति के लिए शुभकामनाएं दी और उनके आत्मविश्वास से पूर्ण सम्बोद्धन के लिए उनकी प्रशंसा की I

 कार्यक्रम के अंत में उर्मिला रौतेला, सहायक पुस्तकालय एवं सूचना अधिकारी, दि.प.ला. द्वारा निर्णायक मंडल , सभी प्रतिभागियों, आमंत्रित अतिथियों एवं श्रोताओं का आभार व्यक्त किया गया I
दिल्ली से विजय गौड़ ब्यूरो चीफ की विशेष रिपोर्ट 
Copyright @ 2019.